हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीफैशनAloevera Soap At Home : घर पर एलोवेरा से तैयार करें साबुन, स्किन पर आएगा नैचुरल निखार
Aloevera Soap At Home : घर पर एलोवेरा से तैयार करें साबुन, स्किन पर आएगा नैचुरल निखार
By : ABP Live | Updated at : 09 Jun 2022 01:40 PM (IST)
Aloevera Soap At Home
1/7
घर पर एलोवेरा से आप आसान तरीके से साबुन तैयार कर सकते हैं. इस साबुन के इस्तेमाल से आप स्किन पर नैचुरल निखार पा सकते हैं. साथ ही स्किन पर होने वाले साइड-इफेक्ट्स से भी बचा जा सकता है. आइए जानते हैं घर पर किस तरह से तैयार करें एलोवेरा साबुन- (Photo - Freepik)
2/7
एलोवेरा से साबुन तैयार करने के लिए सबसे पहले एलोवेरा को छिलकर इसका पल्प निकाल लें. (Photo - Freepik)
3/7
इसके बाद ग्राइंडर में एलोवेरा जेल, नीम की पत्तियां और हल्दी का पाउडर डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें. (Photo - Freepik)
4/7
अब एक साबुन का बेस लेकर इसे अच्छे से मेल्ट करें. (Photo - Freepik)
5/7
इसके बाद मेल्ट हुए साबुन के बेस में एलोवेरा जेल, नीम और हल्दी का पेस्ट मिक्स कर लें. (Photo - Freepik)
6/7
सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद फिर से एक बार पेस्ट को गर्म करें. (Photo - Freepik)
7/7
इसके बाद इस पेस्ट को साबुन के सांचे में डालें और 1 दिन के लिए छोड़ दें. अगले दिन इसे जार से निकालकर यूज कर सकते हैं. (Photo - Freepik)