Homemade Rose Water: घर पर आसान तरीकों से बनाएं गुलाब जल, स्किन पर आएगा निखार
गुलाबजल को घर पर तैयार किया जा सकता है. घर पर तैयार गुलाबजल से आपकी स्किन को काफी फायदे हो सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर गुलाबजल बनाने का तरीका और इससे होने वाले फायदों के बारे में- (Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहले फ्रेश गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां लें. अब एक बड़ा सा बर्तन लें, इसमें कोई स्टैंड रखें. (Photo - Freepik)
अब इस बर्तन में 4 गिलास पानी डालें. इसके बाद गुलाब के फूलों को तोड़कर पानी में डाल दें. अब इस स्टैंड पर एक कटोरी रखें। (Photo - Freepik)
गैस को ऑन रखें, जब पानी अच्छे से गर्म हो जाए, तो एक ढक्कन उल्टा करके रख दें. (Photo - Freepik)
फिर इस डक्कन पर कुछ आइसक्यूब रखें. अब 20 से 25 मिनट तक पानी को उबलने दें. (Photo - Freepik)
बाद में गैस बंद कर लीजिए। पानी को ठंडा होने दें. लीजिए आपका गुलाबजल तैयार है. (Photo - Freepik)
इस होममेड गुलाबजल से आपकी स्किन पर निखार आएगा, साथ ही यह केमिकल फ्री होता है. इससे नुकसान होने का खतरा न के बराबर होता है. (Photo - Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -