बालों में मोगरा का गजरा लगाकर बोर हो चुकी हैं, तो इन 6 फूलों से बढ़ाएं बालों की खूबसूरती
इन दिनों गुलाब का गजरा लगाना भी पॉपुलर ट्रेंड बन गया है. यह खूबसूरती में मोगरे से भी कई ज्यादा बढ़िया लगता है. जूड़े में अगर गुलाब का फूल या गजरा लगाती हैं तो ये आपको खूबसूरत दिखाने में कामयाब रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबालों की सुंदरता बढ़ाने के लिए कार्नेशन भी काफी बढ़िया ऑप्शन है. इसकी डांडिया काफी लंबी होती है जिस वजह से इन्हें बालों में लगाना काफी आसान हो जाता है.हालांकि अन्य फूलों के मुकाबले ये काफी महंगा होता है.
सुंदर सस्ता और टिकाऊ फूल है बोगनविला, इसे बालों की खूबसूरती के लिए लगाया जाता है. यह कई रंगों में मिलते हैं और सभी रंग बेहद खूबसूरत होते हैं. भले ही यह एक अंडररेटेड हेयर एक्सेसरीज हो लेकिन इतिहास में इसकी खास जगह है.और आज भी लोग इसे लोग लगाना पसंद करते हैं.
व्हाइट फिलर फूल का भी ट्रेंड काफी जोरों पर चल रहा है. पश्चिमी देशों में दुल्हन या ब्राइड्समेड के बालों को इसी तरह के फूलों से सजाया जाता है. इंडिया में भी अब काफी तेजी से यह पॉपुलर ट्रेंड बनता जा रहा है. कंगना रनौत से लेकर अदिति राव हैदरी तक ने इस तरह के फूलों से बालों को सजाया है.
गुड़हल का फूल हेयर एक्सेसरीज की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.चंपा के फूलों की ही तरह यह भी ट्रॉपिकल फूल है जो आप बालों में लगाएंगी तो अच्छा लुक मिलेगा. ये किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है.
चंपा का फूल ना सिर्फ भारत में ही बल्कि विदेशों में भी इस्तेमाल किया जाता है. एक्ट्रेस और ब्रिटिश राजघराने की बहू बनी मेगन मार्कल को भी एक मौके पर बालों में चंपा के फूलों लगाए हुए देखा गया था. इस फूल के साथ ना सिर्फ आपके बाल बहुत खूबसूरत दिखते हैं बल्कि इससे अच्छी खुशबू आती है.महिलाएं इससे बनी ब्रेसलेट भी एक्सेसरी के रूप में पहनती हैं.यह गुलाब या कारनेशन की तुलना में बहुत ही सस्ता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -