Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस वेडिंग सीजन आईज को बनाना है अट्रैक्टिव तो कुछ इस तरह से लगाएं आई लाइनर
डबल विंग आई लाइनर भी खूब स्टाइलिश और ट्रेंड में बना हुआ है, अगर आप भी अपने पुराने स्टाइल से हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आपको डबल विंग्स आई लाइनर स्टाइल लगाना चाहिए. इस लुक में आई लाइनर का कोट काफी चौड़ी तरीके से लगाया जाता है. साथ ही डबल विंग के लिए बेहद पतला आई लाइनर के कोट का इस्तेमाल किया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैट विंग आई लाइनर वेस्टर्न आउटफिट के साथ काफी अच्छा जाता है लेकिन अगर आप इसे किसी और लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो भी आपके लिए बेस्ट रहेगा. कैट विंग आईलाइनर बना रही है, तो आप इसके लिए ग्लौसी लिप्स रख सकती हैं, यह आपके लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाएगा.
आंखें थोड़ी छोटी है और बहुत ड्रामेटिक लुक देना चाहती है तो आप यह रिवर्स कैट आईलाइनर लुक अपना सकती हैं
वैसे तो कई तरह की आई लाइनर स्टाइल आपको मिल जाएंगी, लेकिन एंजेल विंग आई लाइनर की बात ही कुछ और है. यह आपको सबसे यूनिक और बोल्ड लुक देता है. इस आई लाइनर के साथ आप आईशैडो को ब्राउन या न्यूड कलर रखें, ऐसे में आपका मेकअप उभर कर दिखाई देगा.
डबल आईलाइनर लुक लड़कियों पर काफी सूट करता है. यह आप किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं. इससे आपका चेहरा काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा.
बोल्ड विंग आई लाइनर देखने में काफी क्लासी लगता है. इस तरीके का आई लाइनर आप शादी पार्टी या नार्मल कहीं घूमने के लिए भी ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ आप अपने लिप्स को न्यूड रखें तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा.
रेट्रो स्टाइल विंग आई लाइनर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है, अगर आपकी आंखें बड़ी है तो आप इस तरीके का आई मेकअप लुक ले सकती है. इस तरह के मेकअप के साथ आप रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें तो और भी ज्यादा आप सुंदर नजर आ सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -