इंडियन हो या वेस्टर्न 'हाउस ऑफ मसाबा' का प्रिंटेड कलेक्शन है सबसे हटके, आप भी कर सकती हैं स्टाइल
करीना कपूर की गोल्ड बूटी एंब्रॉयडरी वाली मस्टर्ड और नियॉन पिंक कलर की साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत है, करीना ने इसे थ्री क्वार्टर ब्लाउज के साथ कैरी किया है,उन्होंने इयर रिंग और बिंदी के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरानी मुखर्जी की यह फ्लोरल प्रिंटेड रेड और ग्रीन साड़ी भी हाउस आफ मसाबा से ली गई है यह किसी पार्टी या फैमिली गेट टूगेदर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. ग्रीन और रेड कलर भले ही एक दूसरे के साथ सही जाने वाले कलर्स ना हो, लेकिन मसाबा गुप्ता ने इसे बेहतरीन कॉन्बिनेशन के साथ तैयार किया है और रानी मुखर्जी ने इस से बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है. आप भी इस तरह की साड़ी ऑनलाइन खरीद सकती हैं.रानी ने हाथों में लाल रंग की चुड़ियां पहन कर अपने लुक को कंप्लीट किया है.
विद्या बालन की यह रेड ग्रीन कलर की फ्लोर ग्रेजिंग रेप राउंड स्टाइल ड्रेस भी हाउस ऑफ मसाबा का ही कलेक्शन है. ये ड्रेस हर बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट है, कॉकटेल पार्टी के लिए ये ड्रेस परफेक्ट है.
सोनाक्षी सिन्हा का यह प्रिंटेड थ्री पीस आउटफिट भी हाउस आफ मसाबा से ही लिया गया है. वाक्यी इस आउटफिट में सोनाक्षी बहुत ही खूबसूरत लग रही है आप भी इस तरह की ड्रेस हाउस आफ मसाबा से ऑनलाइन खरीद सकती हैं, हालांकि यह थोड़ा कॉस्टली हो सकता है लेकिन आपके ईजी ब्रिजी लुक के लिए काफी परफेक्ट होगा.
कैटरीना कैफ की फ्यूशिया पिंक कलर की साड़ी भी मसाबा गुप्ता के कलेक्शन से ली गई है.इसका प्रिंट कमाल का है. आप चाहे तो कटरीना कैफ के इस सिंपल लुक को अपने किसी फैमिली गेट टूगेदर में या किसी शादी के मौके पर कैरी कर सकती हैं
एक्ट्रेस नीना गुप्ता की यह ब्लैक एंड वाइट रंग की साड़ी भी मसाबा गुप्ता के डिजाइनर हाउस से ली गई है, इस साड़ी में नीना स्टनिंग लग रही है. उन्होंने सिंपल प्लंगिंग नेकलाइन ब्लाउज पहन रखा है, कर्ली बालों में उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. पार्टी या किसी इवेंट के लिए आप भी इस तरह से लुक क्रिएट कर सकती हैं.
मीरा कपूर ने ये प्रिंटेड रिलैक्सिंग आउटफिट हाउस ऑफ मसाबा से ली है. यह कप्तान सेट बहुत ही कूल है ईजीबिजी गो टू ऑप्शन है लीफ फ्लोरल प्रिंट आउटफिट को एक वाइब्रेंट एज दे रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -