एक्सप्लोरर
ईशा अंबानी के लेटेस्ट लहंगे से लें फ्यूजन लुक के लिए आइडिया, जानें इसकी खासियत
ईशा अंबानी एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार व्हाइट लहंगे में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आइये जानते हैं इसकी खासियत के बारे में.

ईशा अंबानी
1/6

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन इतना धमाकेदार था कि इसकी गूंज अबतक सुनाई दे रही है. सोशल मीडिया अब तक अंबानी परिवार की बेहतरीन तस्वीरों से भरा हुआ है. इस दौरान दूल्हे की बहन, ईशा अंबानी का भी खूब जलवा देखने को मिला.उन्होंने अपने फैशन सेंस से सभी के होश उड़ा दिए हैं.
2/6

समस्त अंबानी परिवार के लोगों के पहनावे को देख ऐसा लग रहा था मानों यह कोई विवाह कार्यक्रम नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय फैशन शो मेट गाला चल रहा है. एक से बढ़कर एक फैशन डिजाइनर्स द्वारा कस्टम-डिज़ाइन किए गए आउटफिट में ईशा काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. अबू जानी, संदीप खोसला और मनीष मल्होत्रा के अलावा फाल्गुनी शेन पीकॉक के लहंगे में उनकी नई तस्वीरें सामने आई हैं.
3/6

ईशा अंबानी की फैशन आर्किटेक्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने इंस्टाग्राम उनकी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वे हीरे और मोती से जड़ा फाल्गुनी शेन पीकॉक का लहंगा पहने दिखाई दे रही हैं. ईशा ने तीसरे और आखिरी दिन के लिए यह लुक चुना. इस लहंगे की खासियत केवल हीरे या मोती ही नहीं बल्कि इसके साथ स्टाइल किया केप भी है.
4/6

यह केप वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी किया जाता है, जिसे ईशा ने लहंगे के साथ स्टाइल किया है. यह लेबल निकोल + फ़ेलिशिया के वॉर्डरोब से है, जिसपर बड़े-बड़े गुलाब के फूल बनाए गए हैं.
5/6

लहंगे में हीरे और मोती से जड़ा क्रॉप्ड ब्लाउज भी है. इसमें एक गोल नेकलाइन, गहनों से सजी आस्तीन, एक फिट बस्ट और एक लटकन से सजा हुआ हेम है. वहीं, ब्लाउज के साथ प्लीटेड ए-लाइन लेयर्ड घेरदार लहंगा, बारीक डिजाइन्स से सजी एक शीयर ओवरले और फर्श-स्वीपिंग हेम लाइन वाला लहंगा भी काफी आकर्षक दिख रहा है.
6/6

ईशा ने एथनिक लुक को एक बार फिर हीरे और पन्ना के गहनों के साथ स्टाइल किया, जिसमें चोकर नेकलेस, मांग टीका, लटकते झुमके और एक स्टेटमेंट रिंग शामिल है. बालों के लिए स्लीक बन, आंखों के लिए स्मोकी आई शैडो, पलकों पर मस्कारा, हेवी आई ब्रो, कारमेल लिप शेड, चीकबोन्स पर रूज, डेवी बेस और ग्लैम पिक्स अपने लुक को पूरा किया.
Published at : 07 Mar 2024 08:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion