Karisma Kapoor: करिश्मा कपूर का मिंट ग्रीन अनारकली सूट दे रहा है परफेक्ट समर वाइब, देखें पिक्स
करिश्मा कपूर न केवल अपनी एक्टिंग के लिए फैंस की फेवरेट हैं बल्कि उनका स्पेशल स्टाइल भी लोगों को खूब पसंद आता है, जो हर बीतते दिन के साथ और भी खास होता जा रहा है. उनका लेटेस्ट अनारकली लुक इस समय चर्चा में है. आइये देखते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने तस्वीर में रितु कुमार के लेबल से एक खूबसूरत अनारकली सूट कैरी किया है, जिसमें बारीक कढ़ाई है, इसके साथ फिटेड चोली दी गई है, जिसमें उनका कर्वी लुक निखरकर आ रहा है. इसी के साथ अनारकली में काफी घना घेर दिया गया है, जिससे ड्रेस में वॉल्यूम ऐड हो रहा है.
सूट को बारीक फ्लोरल वर्क और रॉयल गोल्डन बॉर्डर से सजाया गया है, जो अनारकली में भव्यता जोड़ रहा है. इसी के साथ आस्तीन पर नेट का वर्क किया गया है, जिससे ये ट्रांसपेरेंट दिख रहा है. एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत सूट के साथ मैचिंग हरे रंग का दुपट्टा कैरी किया है, जिसे उन्होंने कंधे पर खूबसूरती से लपेटा है.
हेयरस्टाइल के लिए उन्होंने अपने बालों को ढीली वेव्स में खुला छोड़ा, साथ में मिडिल पार्टिंग कर आगे के बालों को बैक पिनअप किया.
उनकी ड्रेस की तरह उनका मेकअप भी बेहद फ्लॉलेस है. उन्होंने स्मोकी आइज को चुना, साथ में ड्यूई बेस के साथ गालों पर ब्लश और हाईलाइटर को जोड़ा. इसी के साथ होठों पर हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाकर अपना मेकअप लुक पूरा किया.
शानदार अनारकली को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए, उन्होंने ग्रीन स्टोन से सजा हुआ एक सुनहरा हार चुना, जो उनके पहनावे के वाइब्रेंट कलर को पूरी तरह से निखार रहा है. साथ में मैचिंग ईयररिंग्स ने उनके लुक को पूरा किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -