बाल खुले रखें या बनाएं जूड़ा? फॉलो करेंगी ये स्टाइल तो करवा चौथ पर सबसे अलग दिखेंगी आप
जूड़ा विद गजरा : गजरा सुहाग की एक निशानी में से एक माना जाता है, इसलिए करवा चौथ पर इसे लगाने का विशेष महत्व भी होता है. आप अपने बालों में एक लो बन बनाकर गजरा आजू-बाजू लगा सकते हैं या फिर आप चाहे तो जिप्सी या अलग तरीके के फ्लावर भी अपने जूड़े पर लगाकर खूबसूरत लुक पा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओपन हेयर लुक : साड़ी या लहंगे पर आप अगर स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो अपने बालों को ब्लो ड्राई करके ओपन भी रख सकते हैं. आप चाहे तो इसमें फ्रंट से बालों को ट्विस्ट करके छोटी सी ब्रेड बना सकते हैं या फ्रेंच ब्रेड बनाकर इसे हाफ टाई कर सकते हैं.
हेयर बन : अगर आपकी हाइट छोटी है और आप अपनी हाइट को लंबा दिखाना चाहते हैं, तो एक हाई बन बना सकते हैं. इससे आपकी हाइट लंबी दिखेगी और यह आपको ट्रेडिशनल लुक भी देगा, आप चाहे तो हाई बन बनाकर चुन्नी को सिर से कैरी भी कर सकते हैं.
सॉफ्ट कर्ल्स करें ट्राई : करवा चौथ पर अगर आप मांग टीका लगा रही हैं, तो अपने बालों को सेंटर पार्ट करके मांग टीका लगाए और नीचे से बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करें. यह स्टाइल आपके बालों को एकदम परफेक्ट दिखा सकता है.
ट्रेंडी चोटी डिजाइन : अगर आपके बाल लंबे हैं और आप अपने बालों को ओपन नहीं करना चाहते हैं, तो इन दिनों डिफरेंट स्टाइल की चोटी भी काफी ट्रेंड में है. आप अपने बालों में फ्रेंच ब्रेड या सागर चोटी बनाकर बीच में हेयर एक्सेसरीज लगा सकते हैं यह आपको बहुत ही ट्रेंडी लुक देगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -