एक्सप्लोरर
केट मिडिलटन ने इवेंट अटेंड करने के लिए रेंट पर लिया गाउन, सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
'प्रींसेस ऑफ वेल्स' केट मिडिलटन की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लेकर दावा किया गया है कि केट एक इवेंट में पहुंची थी. जिसके लिए उन्होंने रेंट पर लिए कपड़े को पहना था.
!['प्रींसेस ऑफ वेल्स' केट मिडिलटन की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लेकर दावा किया गया है कि केट एक इवेंट में पहुंची थी. जिसके लिए उन्होंने रेंट पर लिए कपड़े को पहना था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/0c0b3b2e60eb8efd424704095cfafe7f1670474793123593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केट मिडलटन ने अपने लुक से किया सबको इंप्रेस
1/4
!['प्रींसेस ऑफ वेल्स' केट मिडिलटन शाही परिवार की एक्टिव मेंमबर है जो आए दिन आम लोगों से मिलती जुलती हैं. केट अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस से इंप्रेश करने का एक मौका भी नहीं छोड़ती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/16381dedd5cbd958734c5068b88b9b4599552.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'प्रींसेस ऑफ वेल्स' केट मिडिलटन शाही परिवार की एक्टिव मेंमबर है जो आए दिन आम लोगों से मिलती जुलती हैं. केट अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस से इंप्रेश करने का एक मौका भी नहीं छोड़ती हैं.
2/4
![इस इवेंट के दौरान केट सिंपल और स्टाइलिश लग रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक केट इस इवेंट में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रेंट पर कपड़े लिए थे. साथ ही उन्होंने अपनी दिवंगत सास डायना को विचारशील श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी डॉयमंड की नेकलेस भी पहनी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/378b7c20963171eda36ef990e794a062131b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस इवेंट के दौरान केट सिंपल और स्टाइलिश लग रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक केट इस इवेंट में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रेंट पर कपड़े लिए थे. साथ ही उन्होंने अपनी दिवंगत सास डायना को विचारशील श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी डॉयमंड की नेकलेस भी पहनी थीं.
3/4
![इवेंट में रेंट पर लिए कपड़े पहनकर पहुंचाने वाली केट ने सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. एक शाही घराने से ताल्लुक रखने के बावजूद केट रेंट पर लिए कपड़े पहनकर पहुंची थीं. और उनकी यह सोच उन्हें आम लोगों की राजकुमारी साबित करती है. केट एक शांत स्वभाव की चैंपियन है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/d64800095c4d583d413a735e380a02c6fd52e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इवेंट में रेंट पर लिए कपड़े पहनकर पहुंचाने वाली केट ने सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. एक शाही घराने से ताल्लुक रखने के बावजूद केट रेंट पर लिए कपड़े पहनकर पहुंची थीं. और उनकी यह सोच उन्हें आम लोगों की राजकुमारी साबित करती है. केट एक शांत स्वभाव की चैंपियन है.
4/4
![आपको बता दें कि केट इन दिनों यूएसए की यात्रा पर हैं. जहां से उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. केट एक इवेंट अटेंड करने के लिए गई हुई थीं. केट ने प्रिंस विलियम के साथ द अर्थशॉट अवार्ड एटेंड करने के लिए पहुंची थीं. हर साल 5 विनर को पर्यावरण में उनके योगदान के लिए दिया ये अवार्ड दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अवार्ड शो हाल ही में बोस्टन में फेनवे में एमजीएम म्यूजिक हॉल में आयोजित किए गए थे. इस अवार्ड शो में केट और विलियम ने पहुंचकर चार चांद लगा दिया था. साथ ही दोनों ने अपने-अपने फॉर्मल लुक में कमाल कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/a29f4f3b493b9e9b733b8bf3cd627e7276d0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि केट इन दिनों यूएसए की यात्रा पर हैं. जहां से उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. केट एक इवेंट अटेंड करने के लिए गई हुई थीं. केट ने प्रिंस विलियम के साथ द अर्थशॉट अवार्ड एटेंड करने के लिए पहुंची थीं. हर साल 5 विनर को पर्यावरण में उनके योगदान के लिए दिया ये अवार्ड दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अवार्ड शो हाल ही में बोस्टन में फेनवे में एमजीएम म्यूजिक हॉल में आयोजित किए गए थे. इस अवार्ड शो में केट और विलियम ने पहुंचकर चार चांद लगा दिया था. साथ ही दोनों ने अपने-अपने फॉर्मल लुक में कमाल कर दिया था.
Published at : 08 Dec 2022 10:43 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion