एक्सप्लोरर
Beauty Tips: कोरियंस जैसी चमकेगी आपकी स्किन, रोज करना होगा बस ये एक काम
कोरियंस जैसी चमकती स्किन कौन नहीं चाहता है. हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन शीशे की तरह चमके और उसके किसी भी तरह के दाग-धब्बे न हो. आज हम इससे जुड़े ही खास टिप्स देंगे.

अगर आप के-ड्रामा के बहुत बड़े फैन हैं, तो आपने 'कोरियाई ग्लास स्किन' के बारे में सुना होगा और इसे चाहते भी होंगे. यह बेदाग चमकदार त्वचा दिखाने का चलन है. भले ही आप के-ड्रामा या के-पॉप को फॉलो न करते हों, लेकिन के-सुंदरियों जैसी देवी जैसी बेदाग चीनी मिट्टी की त्वचा कौन नहीं चाहेगा
1/5

स्टीम सेशन स्किन के लिए होता है अच्छा: कोरियाई ग्लास स्किन चाहिए तो आपको रेगुलर स्टीम सेशन या स्टीमी शॉवर लेना होगा. स्टीम स्किन के पोर्स को खोलती है. साथ ही यह त्वचा में फंसी गंदगी को बाहर निकालती है. आप स्टीमर से सीधे स्टीम ले सकते हैं. हर दिन 5-7 मिनट तक स्टीम जरूर लें.
2/5

रोज़ाना चेहरे की एक्सरसाइज़ करें: कोरिया में, साफ़ और गोरी त्वचा को एक गुण माना जाता है. इसलिए, हर कोरियाई सुंदरी बेदाग साफ़ त्वचा पाने के लिए कुछ भी करने का प्रयास करती है. अगर आप वी-आकार की जॉलाइन और टाइट और जवां दिखने वाली त्वचा पाना
3/5

अपना चेहरा साफ करें: कोरियाई त्वचा को चमकदार बनाने के लिए डीप क्लींजिंग बहुत ज़रूरी है. अपने चेहरे को माइसेलर क्लींजिंग वॉटर से दो बार साफ करें और चमकदार त्वचा के लिए नींबू युक्त फेसवॉश चुनें. क्लींजिंग वॉटर आपके चेहरे को अंदर से साफ करती है.
4/5

नम वॉशक्लॉथ से एक्सफोलिएट करें: एक्सफोलिएटिंग के जरिए महिलाएं डीप-क्लींजिंग करती है. यही कारण है कोरियन स्किनकेयर की मार्केट में अलग ही डिमांड है.
5/5

वॉशक्लॉथ से अपना चेहरा साफ़ करना पसंद करती हैं. एक मुलायम कपड़े को गुनगुने पानी में डुबोएं और पानी को निचोड़ लें। इसके बाद, वॉशक्लॉथ को अपने चेहरे पर धीरे से (ऊपर की ओर) घुमाएं और अपने चेहरे से गंदगी, धूल और मैल को अच्छे तरीके से साफ करें.
Published at : 10 Sep 2024 07:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
