Fashion Tips: गणेश चतुर्थी पर इन शरारा सूट को पहनकर दिखें सबसे स्टाइलिश और ब्यूटीफुल
Latest Sharara Look For Ganpati Pooja: इस बार 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी है और अगर आप भी इस दिन सेलेब्रिटी जैसी स्टाइलिश दिखना चाहती है तो इस बार शरारा लुक ट्राई करें. एथनिक ड्रेस में ये सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूजा में पीला रंग पहनना शुभ माना जाता है. अगर आप भी इस कलर में कोई सुंदर शरारा पहनना चाहती हैं तो आलिया का ये पूरा लुक कॉपी कर सकती हैं.
सारा अली खान का एथनिक लुक लव तो किसी से छुपा नहीं है. बिना पूजा के भी वो कई बार इंडियन अटायर में दिखती है. सारा अली खान का ये गोटा पत्ती लुक वाला पिंक शरारा काफी सिंपल है और यंग लड़कियों के लिये परफेक्ट है
अगर स्लीवलेस पैटर्न में कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो अनन्या पांडे का ये लाइट लेमन कलर का शरारा भी बेस्ट है. स्लिम और यंग लड़कियों पर ये डिजायन भी सूट करेगा.
मलाइका अरोड़ा का ये लाइट ग्रीन कलर भी गणेश पूजा के लिये बेस्ट है. ये पेस्टल पिस्ता कलर का शरारा ऑरेंज कलर के दुपट्टे के साथ भी अच्छा लगेगा
करीना कपूर भी कई बार शरारा लुक में दिखती हैं और उनका ये पीले रंग का शरारा लुक गणेश पूजा के लिये अच्छी चॉइस है. इसमें कॉन्ट्रास्ट वाला पिंक दुपट्टा भी स्मार्ट लग रहा है.
अगर सिंपल लुक में शरारा सूट पहनना है तो ये दीपिका का ये चिकनकारी लुक ट्राई कर सकती हैं. ये कलर भी पूजा के लिये परफेक्ट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -