47 की उम्र में मलाइका दिखती हैं इतनी जवां...इन तेलों की मदद से आप भी पा सकती हैं खूबसूरत त्वचा
लोबान के तेल के बारे में लोगों को कम ही पता है लेकिन रिसर्च के मुताबिक यह तेल झुर्रियों और फाइनलाइन को काम करने के लिए काफी प्रभावी पाया गया है. यह न्यू सेल्स बनाने के साथ स्किन टाइटनिंग का भी काम करता है. जरूरी नहीं कि हर किसी को सूट करे ,इसके इस्तेमाल से पहले अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से बात करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएजिंग के लिए सैंडलवुड ऑयल बहुत ही बेहतरीन माना गया है, इसमें कई इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं. इन गुणों के अलावा चंदन त्वचा को नमी पहुंचाने में मदद करता है, एंटी टैनिंग, एंटीवायरल जैसे तमाम गुण इस में पाए जाते हैं,जो एक हेल्दी स्किन के लिए चाहिए होता है.
लेमन ग्रास ऑयल स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, यही वजह है कि कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट में लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है, खासतौर पर एंटी एजिंग प्रोडक्ट में लेमन ऑयल डाला जाता है ये सन बर्न को रोकने में मदद कर सकता है और झुर्रियां भी कम कर सकता है.
लैवेंडर का तेल चमत्कारी गुणों से भरपूर है, लैवेंडर को थैरेपीयूटिक और क्यूरेटिव गुणों की वजह से जाना जाता है, एजिंग के लिए यह एकदम परफेक्ट है. यह anti-aging को कम करता है. टोनिंग के साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है. इसमें मौजूद ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम भी करता है.
अनार तेल भी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है, इसमें मौजूद ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने के साथ फाइन लाइन को भी रोकता है. अनार के तेल से त्वचा में सनस्पॉट की समस्या कम होती है.
रोजमेरी ऑयल एंटीऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबॉयल गुणों के लिए जाना जाता है इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा से एजिंग प्रोसेस को स्लो कर फाइनलाइन को कंट्रोल करता है और त्वचा टाइट बनी रहती है.
बादाम का तेल यह एक प्राकृतिक निखर देता है,बादाम का तेल विटामिन ए और विटामिन ई से भरपूर होता है,बादाम के तेल को किसी मॉइश्चराइजिंग लोशन में मिलाकर चेहरे पर रात को सोने से पहले लगाने से स्किन में निखार आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -