Dress Idea For Monsoon: बारिश के मौसम में इन फैशन टिप्स को अपना कर दिखें बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमर
मानसून सीजन में सुहाने मौसम के साथ ग्लैमर लुक भी नजर आ जाए तो क्या ही बात है. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं, जो आपको मानसून के मौसम में बारिश में क्या पहने और क्या ना पहने के असमंजस से बाहर तो निकालेगा ही साथ ही आपको एक अलग और नया लुक भी देगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल इस मौसम में सबसे बड़ी टेंशन होती है कि कौन से कपड़े आपके लिए कर्म्फेटबल होंगे साथ ग्लैमर भी दिखेंगे, तो आपकी इसी टेंशन को आज हम कम करने आए हैं. तो आइए जानते हैं कि मानसून के मौसम में आप किस तरह के फैशन को फॉलो कर सकती हैं.
फ्लोरल प्रिंट लगेगा बेस्ट: मानसून के मौसम में फ्लोरल प्रिंट के कपड़े आपके लुक को और भी ज्यादा इनहांस करेंगे. ऐसे में आप फ्लोरल प्रिंट की साड़ी, सूट, कुर्ता या शर्ट आदि पहन सकती हैं.
चटकीले कलर लगेंगे अच्छे: बरसात के मौसम में वाइब्रेंट कलर अच्छे लगते हैं. मानसून सीजन में आप पर पीले, लाल या फिर हरे रंग कपड़े बहुत अच्छे लगेंगे.
टाइट कपड़े पहनने से बचें: बारिश के मौसम में गलती से भी टाइट कपड़े ना पहने. इस मौसम हमेशा ही लूज कपड़ों को प्रीफेंस दें.
नायलॉन रहेगा सही: इस मौसम में कपड़े जल्दी नहीं सूखते हैं ऐसे में नायलॉन फैब्रिक का चुनाव करें़. यह सूखने में काफी हल्के होते हैं. साथ ही दिखने में ये फैब्रिक काफी स्टाइलिश भी लगते हैं.
स्कार्फ देगा आपको अलग लुक: मानसून के मौसम किसी भी ड्रेस पर स्कार्फ को जरूर कैरी करें. यह दिखने में तो अच्छे लगते ही हैं साथ ही साथ ही यह बारिश में भीग जाने के बाद कपड़ों की ट्रासपेरेंसी से भी आपको बचाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -