Glam Looks: डेट पर जाने के लिए पाना चाहती हैं ग्लैम लुक, तो मौनी रॉय के पास हैं स्टाइल गाइड
मौनी ने इस तस्वीर में पेस्टल शेड की खूबसूरत ड्रेस पहन रखी है. ड्रसे का मुख्य आकर्षण है स्ट्रैपी शोल्डर और थाई-हाई स्लिट लुक. यह ड्रेस आपको कम्फी और ग्लैम लुक पाने में मदद करेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप अपने पार्टनर के साथ वैकेशन पर जाने का मन बना रही हैं, तो ये टाइगर प्रिंट ड्रेस भी एक बढ़िया विकल्प है. हॉल्टर नेक वाले इस ड्रेस को आप बीच पर पहनकर खुद को फ्लॉन्ट कर सकती हैं.
अगर आप किसी ड्रिमी डिनर डेट पर जा रही हैं, तो मौनी की ये बॉडीकॉन ड्रेस आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है.
अगर आप किसी रोमांटिक डेट को प्लान कर रही हैं, तो स्ट्रैपी हॉल्टर नेक वाली इस ड्रेस को आपको जरूर चुनना चाहिए.
क्राउल नेक का आजकल काफी ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में मौनी की ये आइस ब्लू ड्रेस आपको किसी बी-टाउन की हसीना से कम नहीं दिखाएगी.
वहीं, अगर आप कुछ एलिगेंट और चिक लुक चाहती है, तो यह बॉल गाउन बिना किसी संदेह के आपको परी जैसे दिखाने में मदद करेगी. वहीं, काला रंग अपने आप एवरग्रीन है, तो आप इस रंग को भी बिना ज्यादा सोचे अपना सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -