मौनी रॉय का साड़ी लुक भी है काफी ग्लैमरस...देखिए तस्वीरें और लीजिए इंस्पिरेशन
मौनी रॉय की ये सिल्वर मेटैलिक साड़ी काफी खूबसूरत है.मैचिंग के ब्लाउज के साथ मौनी ने साड़ी को पेयर किया है.मौनी का ये साड़ी बहुत ही ग्लैमरस लग रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफॉर्मल और फेस्टिव दोनों के लिए ही मौनी रॉय की ये लाइनिंग वाली साड़ी परफेक्ट है. बेल्ट साड़ी बहुत ही ट्रेंड में है. इस तरह की बेल्ट साड़ी आप भी ट्राई कर सकती हैं.
ब्लैक सिक्विन साड़ी में मौनी का लुक बहुत ही अट्रैक्टिव लग रहा है, उनका यह लुक इवेंट, पार्टी या शादी के लिए परफेक्ट है.
मौनी की ये सिंपल हॉट पिंक साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत है हालांकि ब्लाउज कढ़ाई से भरा है. साड़ी की बॉर्डर की कढ़ाई साड़ी में जान डाल रहा है, मौनी ने इस प्लेन साड़ी को हेवी इयररिंग्स के साथ कैरी किया है ये वाकई एक खूबसूरत लुक दे रहा है. नई नवेली दुल्हन के लिए इस तरह का लुक बहुत ही बेहतरीन रहेगा.
मोनी रॉय की ये मैटेलिक कॉपर कलर की साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत है, उन्होंने गैब्रिएला के फैशन लेबल से साड़ी को पिक की है. डार्क कलर की साड़ी एकदम प्लेन है, जिसे पूरी तरह पॉलीमर से तैयार किया गया है यह बहुत ही एलिगेंट लुक दे रहा है. पर्ल वर्क वाली ब्लाउज के साथ मोनी ने इसे पेयर किया है.
मौनी की रेड कलर की यह रफल साड़ी भी कमाल की है उन्होंने इसे डिजाइनर अवंतिका परवानी के कलेक्शन से लिया है. हाफ स्लीव कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे पेयर किया है.पार्टी के लिए ये इस तरह की रफल साड़ी आप भी वियर कर सकती हैं
मौनी की यह प्लेन ग्रीन साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत है. ये साड़ी एकदम सिंपल है लेकिन काफी एलिगेंट लुक दे रहा है.उन्होंने इसके साथ हैवी इयररिंग्स कैरी किया है, इस तरह के लुक आप मेहंदी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं.
मौनी रॉय की ये ग्रे रंग की नेट की साड़ी भी काफी क्लासी लग रही है.साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन वर्क है जो इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है. मौनी ने इसे डीप नेक कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया है. इवेंट और पार्टी के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -