Office Looks: ऑफिस में भी दिखना है स्टाइलिश या पार्टी में ट्राई करना है कोई डिफ्रेंट लुक तो यामी गौतम के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन, हर लुक है बॉसी
28 नवंबर 1986 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में जन्मी यामी गौतम आज भारतीय इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ विकी डोनर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की और उसके बाद वह हिट पर हिट फिल्में देती गई. अपनी फिल्मों और एक्टिंग के साथ ही यामी अपने लुक्स को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसर्दी का मौसम है, ऐसे में कूल और प्रोफेशनल दिखने के लिए यामी का ये लुक परफेक्ट है. इसमें उन्होंने पर्पल स्वेटर के साथ सेम बॉटम चुना है जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.
ब्लैक और व्हाइट कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है. किसी भी डे पार्टी, नाइट पार्टी या ऑफिस में यह रंग बहुत जचता है. ऐसे में आप पफ स्लीव्स व्हाइट कलर की शर्ट के साथ लेदर वाली हाईवेस्ट ब्लैक पैंट कैरी कर सकते हैं. यह आपके लुक को और ज्यादा स्टाइलिश और अलग दिखाएगा. इसके साथ आप न्यूट्रल मेकअप करके अपने बालों को खुला छोड़ सकते हैं. ऑफिस में आप बालों को खुला रखने की जगह जूड़ा बना सकते हैं.
अगर आपने जींस पहन रखी हुई है तो उसके ऊपर किसी भी कलर के टॉप या शर्ट के साथ ठंड में ब्लेजर पहन सकती हैं. यामी गौतम के इस लुक से आपको प्रोफेशनल बट स्टाइलिश लुक के इंस्पिरेशन मिलेगी.
यामी गौतम के लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप अपने ऑफिस की किसी पार्टी या किसी छोटे-मोटे फंक्शन में इस तरह की खूबसूरत सी लाल रंग की साड़ी कैरी कर सकते हैं. इसके साथ स्लीवलैस ब्लाउज और सटल मेकअप बहुत खूबसूरत लगेगा.
बॉटल ग्रीन कलर के स्टाइलिश से सूट में यामी का यह लुक खूब चर्चा में रहा. आप भी किसी पार्टी में या कॉरपोरेट इवेंट में इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकते हैं.
यामी गौतम के लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप अपने ऑफिस की किसी पार्टी या किसी छोटे-मोटे फंक्शन में इस तरह की खूबसूरत सी लाल रंग की साड़ी कैरी कर सकते हैं. इसके साथ स्लीवलैस ब्लाउज और सटल मेकअप बहुत खूबसूरत लगेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -