एक्सप्लोरर
शादी के बाद हर दुल्हन के वार्डरोब में होनी चाहिए आलिया भट्ट जैसी परफेक्ट इंडियन आउटफ़िट्स
शादी के बाद लड़कियां उधेड़बुन में रहती हैं कि कौन से फंक्शन में कौन सी ड्रेस पहननी चाहिए, ऐसे में आप आलिया भट्ट के वार्डरोब से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.आपकी सारी उलझनें खत्म हो जाएगी
![शादी के बाद लड़कियां उधेड़बुन में रहती हैं कि कौन से फंक्शन में कौन सी ड्रेस पहननी चाहिए, ऐसे में आप आलिया भट्ट के वार्डरोब से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.आपकी सारी उलझनें खत्म हो जाएगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/1430cff62b9afb69b2031b8cbec70d6b1670225506191603_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नई दुल्हन के लिए इंडियन आउटफिट
1/8
![नई नवेली दुल्हन को साड़ी पहनना होता ही है, ऐसे में आप भारी-भरकम की जगह ये प्लेन और सिंपल साड़ी पहन सकती हैं. रिवाज भी पूरा हो जाएगा और आपको ज्यादा हेवी भी महसूस नहीं होगा. नई नवेली दुल्हन है तो लाल साड़ी आप पर खूब खेलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/74c470924e9e42fcd6168313c74e81f59840b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नई नवेली दुल्हन को साड़ी पहनना होता ही है, ऐसे में आप भारी-भरकम की जगह ये प्लेन और सिंपल साड़ी पहन सकती हैं. रिवाज भी पूरा हो जाएगा और आपको ज्यादा हेवी भी महसूस नहीं होगा. नई नवेली दुल्हन है तो लाल साड़ी आप पर खूब खेलेगी.
2/8
![आलिया की ये बनारसी साड़ी भी आपके लिए परफेक्ट चॉइस होगी, आप चाहें तो इसे फुल स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं. यह बहुत ही एलिगेंट और ग्रेसी लुक देगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/788a0e6ee273082fb60ad40d512b4c6a0cffa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया की ये बनारसी साड़ी भी आपके लिए परफेक्ट चॉइस होगी, आप चाहें तो इसे फुल स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं. यह बहुत ही एलिगेंट और ग्रेसी लुक देगा.
3/8
![नई नवेली दुल्हन है और आपको किसी शादी के फंक्शन में जाना है तो आप जाहिर सी बात है शादी वाला लहंगा तो कैरी नहीं करेंगी, ऐसे में हल्का और एथनिक लहंगा आप चुन सकती हैं, आप चाहें तो ब्लाउज का डिजाइन बदल सकती हैं, वाकई आप पर इस तरह की ड्रेस खूब खेलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/8b79a6cc6891b737bac8b0b13db2c70c460e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नई नवेली दुल्हन है और आपको किसी शादी के फंक्शन में जाना है तो आप जाहिर सी बात है शादी वाला लहंगा तो कैरी नहीं करेंगी, ऐसे में हल्का और एथनिक लहंगा आप चुन सकती हैं, आप चाहें तो ब्लाउज का डिजाइन बदल सकती हैं, वाकई आप पर इस तरह की ड्रेस खूब खेलेगी.
4/8
![पेस्टल कलर की शरारा ड्रेस को भी आप वॉडरोब का हिस्सा बना सकती है. आलिया ने इसे बहुत ही प्यार से कैरी किया है, उन्होंने शरारा के साथ मैचिंग झुमका पेयर किया है, सिंपल एथनिक लुक के लिए इस तरह से आप ड्रेसेस ट्राई कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/4f8df96debf8e0ba16cb4d067a0b8d2fabb88.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पेस्टल कलर की शरारा ड्रेस को भी आप वॉडरोब का हिस्सा बना सकती है. आलिया ने इसे बहुत ही प्यार से कैरी किया है, उन्होंने शरारा के साथ मैचिंग झुमका पेयर किया है, सिंपल एथनिक लुक के लिए इस तरह से आप ड्रेसेस ट्राई कर सकती हैं.
5/8
![गोल्डन वर्क वाली इस अनारकली ड्रेस से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, आप चाहे तो ऐसी ड्रेस कोई और कलर में भी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ आप पारंपरिक ज्वेलरी भी पेयर कर सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/9857cdfd8c38c29fcaa7214d1f78a66181aed.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोल्डन वर्क वाली इस अनारकली ड्रेस से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, आप चाहे तो ऐसी ड्रेस कोई और कलर में भी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ आप पारंपरिक ज्वेलरी भी पेयर कर सकती है.
6/8
![इस तरह की ड्रेस फेस्टीव फील के लिए या किसी शादी के फंक्शन के लिए परफेक्ट है. आलिया की इस ड्रेस से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, यह आपको बहुत ही उम्दा लुक देगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/2c1ff1cb59a7d53886e72faecf0f214fb15fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तरह की ड्रेस फेस्टीव फील के लिए या किसी शादी के फंक्शन के लिए परफेक्ट है. आलिया की इस ड्रेस से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, यह आपको बहुत ही उम्दा लुक देगा.
7/8
![पेस्टल कलर का ये अनारकली सूट भी आप किसी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं, जॉर्जेट फैब्रिक पर हल्का काम आपको खूब क्लासी और एलिगेंट लुक दे सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/3cc2cebfb009952813613126e2042416a762f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पेस्टल कलर का ये अनारकली सूट भी आप किसी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं, जॉर्जेट फैब्रिक पर हल्का काम आपको खूब क्लासी और एलिगेंट लुक दे सकता है.
8/8
![छोटे-मोटे फंक्शंस के लिए आप इस तरह की आउटफिट चुन सकती हैं. ये सूट तो बिल्कुल सिंपल है लेकिन इसमें सारा कमाल दुपट्टे का है, आप इसे खूबसूरती से कैरी कर सकती हैं.यह पारंपरिक और आरामदायक दोनों ही है इसके साथ आप अपने मन मुताबिक हेयर स्टाइल का चुनाव कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/908a1ac12dede26f0d8acaffda2119a173d1b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
छोटे-मोटे फंक्शंस के लिए आप इस तरह की आउटफिट चुन सकती हैं. ये सूट तो बिल्कुल सिंपल है लेकिन इसमें सारा कमाल दुपट्टे का है, आप इसे खूबसूरती से कैरी कर सकती हैं.यह पारंपरिक और आरामदायक दोनों ही है इसके साथ आप अपने मन मुताबिक हेयर स्टाइल का चुनाव कर सकती हैं.
Published at : 05 Dec 2022 02:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion