शादी के बाद हर दुल्हन के वार्डरोब में होनी चाहिए आलिया भट्ट जैसी परफेक्ट इंडियन आउटफ़िट्स
नई नवेली दुल्हन को साड़ी पहनना होता ही है, ऐसे में आप भारी-भरकम की जगह ये प्लेन और सिंपल साड़ी पहन सकती हैं. रिवाज भी पूरा हो जाएगा और आपको ज्यादा हेवी भी महसूस नहीं होगा. नई नवेली दुल्हन है तो लाल साड़ी आप पर खूब खेलेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआलिया की ये बनारसी साड़ी भी आपके लिए परफेक्ट चॉइस होगी, आप चाहें तो इसे फुल स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं. यह बहुत ही एलिगेंट और ग्रेसी लुक देगा.
नई नवेली दुल्हन है और आपको किसी शादी के फंक्शन में जाना है तो आप जाहिर सी बात है शादी वाला लहंगा तो कैरी नहीं करेंगी, ऐसे में हल्का और एथनिक लहंगा आप चुन सकती हैं, आप चाहें तो ब्लाउज का डिजाइन बदल सकती हैं, वाकई आप पर इस तरह की ड्रेस खूब खेलेगी.
पेस्टल कलर की शरारा ड्रेस को भी आप वॉडरोब का हिस्सा बना सकती है. आलिया ने इसे बहुत ही प्यार से कैरी किया है, उन्होंने शरारा के साथ मैचिंग झुमका पेयर किया है, सिंपल एथनिक लुक के लिए इस तरह से आप ड्रेसेस ट्राई कर सकती हैं.
गोल्डन वर्क वाली इस अनारकली ड्रेस से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, आप चाहे तो ऐसी ड्रेस कोई और कलर में भी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ आप पारंपरिक ज्वेलरी भी पेयर कर सकती है.
इस तरह की ड्रेस फेस्टीव फील के लिए या किसी शादी के फंक्शन के लिए परफेक्ट है. आलिया की इस ड्रेस से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, यह आपको बहुत ही उम्दा लुक देगा.
पेस्टल कलर का ये अनारकली सूट भी आप किसी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं, जॉर्जेट फैब्रिक पर हल्का काम आपको खूब क्लासी और एलिगेंट लुक दे सकता है.
छोटे-मोटे फंक्शंस के लिए आप इस तरह की आउटफिट चुन सकती हैं. ये सूट तो बिल्कुल सिंपल है लेकिन इसमें सारा कमाल दुपट्टे का है, आप इसे खूबसूरती से कैरी कर सकती हैं.यह पारंपरिक और आरामदायक दोनों ही है इसके साथ आप अपने मन मुताबिक हेयर स्टाइल का चुनाव कर सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -