एक्सप्लोरर
पोंगल पर खुद को देना है साउथ इंडियन लुक, तो रिक्रिएट करें जान्हवी कपूर की 7 ग्रेसफुल एंड स्टनिंग साड़ी स्टाइल
Pongal Look: साउथ इंडिया में पोंगल का खास महत्व है.ऐसे में पोंगल पर अगर आप एकदम साउथ इंडियन लुक पाना चाहती हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के इन 7 लुक्स से आइडिया ले सकती हैं.
![Pongal Look: साउथ इंडिया में पोंगल का खास महत्व है.ऐसे में पोंगल पर अगर आप एकदम साउथ इंडियन लुक पाना चाहती हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के इन 7 लुक्स से आइडिया ले सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/b08b9ff95862a9d3eaeee3b68fe6228f1704712149008506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पोंगल के लिए ब्यूटीफुल साड़ी लुक
1/7
![पोंगल पर एकदम धांसू साउथ इंडियन लुक अपनाने के लिए आप इस तरह की रॉयल ब्लू साड़ी पहन सकती हैं, जिसके ऊपर सिल्वर कलर का फाइन थ्रेड वर्क किया हुआ है. इसके साथ जान्हवी कपूर ने केवल झुमके पहने हैं और गजरा लगाकर एकदम साउथ इंडियन ब्यूटी लग रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/f4bd7880fa7e5a5aeb88acc27e4cfeac7e45d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पोंगल पर एकदम धांसू साउथ इंडियन लुक अपनाने के लिए आप इस तरह की रॉयल ब्लू साड़ी पहन सकती हैं, जिसके ऊपर सिल्वर कलर का फाइन थ्रेड वर्क किया हुआ है. इसके साथ जान्हवी कपूर ने केवल झुमके पहने हैं और गजरा लगाकर एकदम साउथ इंडियन ब्यूटी लग रही हैं.
2/7
![पोंगल के मौके पर आप इस तरीके की ग्रीन बनारसी साड़ी भी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ ग्रीन कलर में ही स्लीवलेस ब्लाउज पहनें और केवल झुमके पहनकर अपने लुक को कंप्लीट करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/0e3356f528ba6510200c12b4c811303276ee1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पोंगल के मौके पर आप इस तरीके की ग्रीन बनारसी साड़ी भी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ ग्रीन कलर में ही स्लीवलेस ब्लाउज पहनें और केवल झुमके पहनकर अपने लुक को कंप्लीट करें.
3/7
![पोंगल पर एकदम सिंपल सोबर लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके की कॉटन की साड़ी भी कैरी कर सकती हैं. इसे स्टनिंग लुक देने के लिए इसके ऊपर आप जंक ज्वेलरी पहनकर एकदम इंडो वेस्टर्न लुक अपना सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/c8bef086029be850c9d2ad3d13a05448276bf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पोंगल पर एकदम सिंपल सोबर लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके की कॉटन की साड़ी भी कैरी कर सकती हैं. इसे स्टनिंग लुक देने के लिए इसके ऊपर आप जंक ज्वेलरी पहनकर एकदम इंडो वेस्टर्न लुक अपना सकती हैं.
4/7
![जान्हवी और खुशी के इस लुक को भी आप पोंगल पर रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें दोनों ने प्लेन साड़ी कैरी की है. एक तरफ जहां जान्हवी ने पर्पल कलर की प्लेन साड़ी पहनी है, तो खुशी कपूर ने मजेंटा कलर की साड़ी पहनी है और एकदम सिंपल मेकअप किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/a39d65a5329a510104d489674ee480ac4a3ea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जान्हवी और खुशी के इस लुक को भी आप पोंगल पर रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें दोनों ने प्लेन साड़ी कैरी की है. एक तरफ जहां जान्हवी ने पर्पल कलर की प्लेन साड़ी पहनी है, तो खुशी कपूर ने मजेंटा कलर की साड़ी पहनी है और एकदम सिंपल मेकअप किया है.
5/7
![अगर पोंगल पर आप एकदम सटल और खूबसूरत लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरह की व्हाइट बेस में फ्लोरल प्रिंट साड़ी भी पहन सकती है. इसके साथ सेम फेब्रिक का ब्लाउज पहने, नो मेकअप लुक करें और बालों को ओपन रखें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/e701155e49bb7af55bbdb4c702c1af1140a68.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर पोंगल पर आप एकदम सटल और खूबसूरत लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरह की व्हाइट बेस में फ्लोरल प्रिंट साड़ी भी पहन सकती है. इसके साथ सेम फेब्रिक का ब्लाउज पहने, नो मेकअप लुक करें और बालों को ओपन रखें.
6/7
![साउथ इंडियन लुक से हटके अगर आप पोंगल पर थोड़ा स्मार्ट लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके की शिफॉन की साड़ी पहन सकती हैं जिसके ऊपर सितारे का वर्क किया हुआ है. इसके साथ जान्हवी ने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/4362822def9eb1632ba502cf5382353130e19.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ इंडियन लुक से हटके अगर आप पोंगल पर थोड़ा स्मार्ट लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके की शिफॉन की साड़ी पहन सकती हैं जिसके ऊपर सितारे का वर्क किया हुआ है. इसके साथ जान्हवी ने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है.
7/7
![पोंगल पर अगर आप एकदम सटल कलर की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की बेज कलर की साड़ी आप पोंगल पर पहन सकती हैं. जिसमें गोल्डन कलर का जरी का वर्क किया गया है, इसके साथ जान्हवी कपूर ने डार्क गोल्ड सटल ब्लाउज पहना है. साथ ही डायमंड की ज्वेलरी कैरी करके छोटी सी बिंदी लगाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/08/66e6fd4b3a38382689bafef4884e499848575.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पोंगल पर अगर आप एकदम सटल कलर की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की बेज कलर की साड़ी आप पोंगल पर पहन सकती हैं. जिसमें गोल्डन कलर का जरी का वर्क किया गया है, इसके साथ जान्हवी कपूर ने डार्क गोल्ड सटल ब्लाउज पहना है. साथ ही डायमंड की ज्वेलरी कैरी करके छोटी सी बिंदी लगाई है.
Published at : 08 Jan 2024 04:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)