एक्सप्लोरर
Potli Bags: अपनी पुरानी साड़ी से बनाए बेहद खूबसूरत पोटली बैग, सब करेंगे आपके इस यूनीक फैशन की तारीफ
Potli Bags From Old Sarees: घर पर ऐसी बहुत सी साड़ियां रहती हैं जिन्हें आप फेंक भी नहीं सकते और पहन भी नहीं सकते हैं. ऐसे में इन पुरानी साड़ियों का पोटली बैग तैयार कर सकते हैं.

साड़ी से बनाएं पोटली बैग
1/5

स्टोनवर्क पोटली बैग: अगर आपके पास ऐसी साड़ी हो जिसमें बहुत सारे स्टोन्स हों तो आप घर पर इस साड़ी से स्टोनवर्क वाले पोटली बैग तैयार कर सकते है. स्टोनवर्क वाला पोटली बैग आपके लुक में चार चांद लगा देता हैं.
2/5

एम्ब्रोइडरी वर्क वाला पोटली बैग: अगर आप किसी फंक्शन में जा रहे हैं तो आप एम्ब्रोइडरी साड़ियों से एम्ब्रोइडरी वर्क वाला पोटली बैग तैयार कर सकते हैं. एम्ब्रोइडरी वर्क वाला बैग आपके लुक के साथ बहुत अच्छा खूबसूरत लगेगा होगा.
3/5

पोलका डॉट पोटली बैग: पोलकाडोट साड़ियां बहुत ही फैशनेबल तरह की साड़ियां होती हैं. अगर आपके पास कोई पुरानी पोलका डोट स्टाइल की साड़ियां हैं तो आप इसका बैग तैयार कर लें.
4/5

शिमर पोटली बैग: अगर आपके पास कोई पुरानी शिमर साड़ी है और अब आप उसे नहीं पहनना चाहतीं तो उससे एक शिमर पैटर्न का पोटली बैग तैयार कर लें. इस पैटर्न की खास बात है कि आप एक साड़ी से कई बैग तैयार कर सकते हैं.
5/5

मिररवर्क पोटली बैग: अगर आप किसी वेडिंग में जाने वाले हैं तो आप इस तरह का बैग तैयार कर सकते हैं. ये पोटली का बहुत ही फैशनेबल डिजाइन है जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खीचेंगा. मिररवर्क पोटली बैग हल्दी फंक्शन के लिए बहुत अच्छा बैग है.
Published at : 28 Dec 2022 08:43 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion