Pre Wedding Photoshoot: शॉर्ट ड्रेस से लेकर टेल गाउन तक, ये स्टाइलिश आउटफिट्स प्री वेडिंग शूट में आपको देंगे गॉर्जियस लुक
कलर को-ऑर्डिनेटेड आउटफिट्स करें ट्राई : आप अपनी पसंद और शूट की थीम के आधार पर स्मार्ट कैजुअल, ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहन सकती हैं. आप व्हाइट टी-शर्ट को रिप्ड डेनिम या शॉर्ट्स के साथ टीम करके कम्फर्टेबल कैजुअल के लिए जा सकती हैं. इन दिनों ग्राफिक्स और कोट्स के साथ कस्टम टी-शर्ट भी मिलते हैं. आप चाहें तो इन्हें चुन भी सकती हैं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलहंगा : आप लहंगा भी प्री वेडिंग शूट के लिए ट्राई कर सकती हैं. लहंगे के साथ मैचिंग ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप लुक के साथ आप अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं.
शॉर्ट ड्रेस: प्री-वेडिंग फोटोशूट में अगर आप मॉडर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो शॉर्ट ड्रेस चुन सकती हैं. ये काफी सस्ती भी होती हैं. इस तरह की ड्रेस के साथ मेकअप अगर न्यूड कलर चुनती हैं या उसे सटल रखती हैं तो यह काफी स्टाइलिश रहेगी. ओपन स्लीक हेयर स्टाइल इस तरह की ड्रेस पर अच्छी लगती है. ज्वेलरी में सिर्फ स्टड्स इयररिंग्स ही कैरी करें.
गाउन प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए प्लेन टेल गाउन सबसे पसंदीदा माना जाता है. रफल, प्लेन,वेलवेट और भी कई अन्य तरह के गाउन पैटर्न और डिजाइन आजकल मार्केट में अवेलबल है. इनमें सबसे खास लंबी टेल को गाउन है, जिसे हर कोई पसंद करता है. रॉयल लुक पाने लोग ये आउटफिट्स अपनाते हैं. मार्केट में बेहद किफायती कीमत पर आपको ये गाउन आसानी से मिल जाते हैं. जब भी इस तरह के गाउन कैरी करें, उसके साथ हाफ पोनीटेल हेयर स्टाइल ही बनवाएं. इस हेयरस्टाइल को क्राउन स्टाइल हेयर बैंड के साथ सजाकर खुद को बेहद स्टाइलिश बना सकती हैं.
शरारा सूट : शरारा सूट का आजकल काफी फैशन है आप चाहे तो प्री वेडिंग शूट के लिए आप शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं. सिंपल सॉबर लुक के साथ आप प्री वेडिंग फोटोशूट में और भी ज्यादा गॉर्जियस दिखेंगी.
साटन साड़ी: आजकल बॉलीवुड लुक प्री-वेडिंग फोटोशूट काफी ट्रेंड में है. इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. अगर आप भी इसी तरह का लुक अपनाना चाहती हैं तो साटन साड़ी पहनकर प्री-वेडिंग शूट करवा सकती हैं. आप चाहें तो शिफॉन साड़ी का ऑप्शन भी बेहतर रहेगा. जब भी इस तरह की साड़ी आप पहनें, उसके साथ स्लीवलेस और बैकलेस ब्लाउज ही कैरी करें. बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल इस आउटफिट्स को आकर्षक बना देगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -