एक्सप्लोरर
Alia's Pregnancy Trendy Look:आलिया से लें प्रेग्नेंसी के स्टाइलिश टिप्स
Pregnancy Fashion Tips: आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लेटेस्ट प्रेग्नेंसी ट्रेंडी लुक से वाकिफ कराएंगे, जिन्हें आप बड़े ही कूल अंदाज में अपने बेबी बंप को फ्लोंट करते हुए कैरी कर सकती हैं
![Pregnancy Fashion Tips: आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लेटेस्ट प्रेग्नेंसी ट्रेंडी लुक से वाकिफ कराएंगे, जिन्हें आप बड़े ही कूल अंदाज में अपने बेबी बंप को फ्लोंट करते हुए कैरी कर सकती हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/47c89b720175fd9c0b284dda18d02d3e1662788258248435_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रेगनेंसी के दौरान किस तरह दिखें स्टाइलिश
1/9
![अगर आप प्रेग्नेंसी में कपड़ों और अपने लुक्स को लेकर बेहद ही टेंशन और कन्फयूजन में हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां, आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लेटेस्ट प्रेग्नेंसी ट्रेंडी लुक से वाकिफ कराएंगे, जिन्हें आप बड़े ही कूल अंदाज में अपने बेबी बंप को फ्लोंट करते हुए कैरी कर सकती हैं. आइए इन लेटेस्ट प्रेग्नेंसी लुक्स के बारे में जानें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/83fdec7f54b2193d0017f9d9650b50b5daec0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप प्रेग्नेंसी में कपड़ों और अपने लुक्स को लेकर बेहद ही टेंशन और कन्फयूजन में हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां, आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लेटेस्ट प्रेग्नेंसी ट्रेंडी लुक से वाकिफ कराएंगे, जिन्हें आप बड़े ही कूल अंदाज में अपने बेबी बंप को फ्लोंट करते हुए कैरी कर सकती हैं. आइए इन लेटेस्ट प्रेग्नेंसी लुक्स के बारे में जानें.
2/9
![आलिया का है ये यूनिक ऑप्शन: अगर आप कुछ हटकर दिखना चाहती हैं तो आलिया के इस लुक को जरूर फॉलो करें. उन्होंने ब्लू रंग के ब्लेजर के साथ टॉर्न जींस को कैरी किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/9b7df45908851dfaa887c1a1976317656f722.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया का है ये यूनिक ऑप्शन: अगर आप कुछ हटकर दिखना चाहती हैं तो आलिया के इस लुक को जरूर फॉलो करें. उन्होंने ब्लू रंग के ब्लेजर के साथ टॉर्न जींस को कैरी किया है.
3/9
![बेबी ऑन बोर्ड वाला पिंक शरारा: आलिया को आपने हाल ही में इस कस्टमाइज पिंक शरारा में देखा होगा. इसके साथ उन्होंने हैवी इयररिंग्स कैरी किया था साथ ही उनका मेकअप पीच पिंक रंग का था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/2492c51bc53b0852cd29889fc3d10991fbceb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेबी ऑन बोर्ड वाला पिंक शरारा: आलिया को आपने हाल ही में इस कस्टमाइज पिंक शरारा में देखा होगा. इसके साथ उन्होंने हैवी इयररिंग्स कैरी किया था साथ ही उनका मेकअप पीच पिंक रंग का था.
4/9
![पिंक शॉर्ट फ्रॉक: अगर आप भी आलिया की तरह नो मेकअप वाला लुक चाहती हैं तो इस आरामदायक टॉप पर ब्लैक लैगिंग पहन सकती हैं. जो आपको कूल लुक देगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/c73295ec04410ca1a20d85a5198dd113eeb0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिंक शॉर्ट फ्रॉक: अगर आप भी आलिया की तरह नो मेकअप वाला लुक चाहती हैं तो इस आरामदायक टॉप पर ब्लैक लैगिंग पहन सकती हैं. जो आपको कूल लुक देगा.
5/9
![नी लैंथ ड्रेस: अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान वेस्टर्न ड्रेस कैरी करना चाहती हैं तो आप आलिया के इस नी लैंथ ड्रेस को फॉलो कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/6350f0a4589d1229ebddd5a127f21b0b5efa1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नी लैंथ ड्रेस: अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान वेस्टर्न ड्रेस कैरी करना चाहती हैं तो आप आलिया के इस नी लैंथ ड्रेस को फॉलो कर सकती हैं.
6/9
![वी नैक कुर्ती है ट्रेंड में: एलिगेंट लुक में नजर आ रही आलिया के इस लुक को आप ट्रेडिशनल लुक के लिए भी कैरी कर सकती हैं. उन्होंने इस कुर्ती पर हैवी इयररिंग्स और हाथों में बड़ी रिंग पहनी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/ef839f876946b7411d5401dc6efd4c9b96ef5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वी नैक कुर्ती है ट्रेंड में: एलिगेंट लुक में नजर आ रही आलिया के इस लुक को आप ट्रेडिशनल लुक के लिए भी कैरी कर सकती हैं. उन्होंने इस कुर्ती पर हैवी इयररिंग्स और हाथों में बड़ी रिंग पहनी है.
7/9
![ऑफिस लुक में नजर आईं आलिया: आलिया का यह लुक आिॅफस वेयरिंग के लिए बेस्ट है. आप टिशर्ट पर ब्लेजर और कम्फर्टेबल जींस पहन सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/591434f026e704583182cadc27ef75503e81c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऑफिस लुक में नजर आईं आलिया: आलिया का यह लुक आिॅफस वेयरिंग के लिए बेस्ट है. आप टिशर्ट पर ब्लेजर और कम्फर्टेबल जींस पहन सकती हैं.
8/9
![आरामदायक है आलिया का ये ऑरेंज लुक इस लुक में आलिया बिलकुल प्यारी लग रही हैं. आप भी उनके इस लुक को बड़े ही आसानी से कहीं भी कैरी कर सकती हैं. आलिया ने इस पोल्का ऑरेंज ड्रेस में अपने मेकअप को बिलकुल ही लाइट रखा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/3326e6473e7ffb0bf32dd390f912ee706ec50.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आरामदायक है आलिया का ये ऑरेंज लुक इस लुक में आलिया बिलकुल प्यारी लग रही हैं. आप भी उनके इस लुक को बड़े ही आसानी से कहीं भी कैरी कर सकती हैं. आलिया ने इस पोल्का ऑरेंज ड्रेस में अपने मेकअप को बिलकुल ही लाइट रखा है.
9/9
![बेल बॉटम भी कर सकती हैं कैरी बेल बॉटम जींस के साथ आप भी आलिया की तरह कैसुअल शर्ट को कैरी कर सकती हैं. जो काफी आरामदायक भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/a4ee1e1e23560216a07a737ceb0fb8c7bcc2f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेल बॉटम भी कर सकती हैं कैरी बेल बॉटम जींस के साथ आप भी आलिया की तरह कैसुअल शर्ट को कैरी कर सकती हैं. जो काफी आरामदायक भी है.
Published at : 10 Sep 2022 02:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion