Priyanka Chopra saree looks: स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक के लिए अपनाएं प्रियंका चोपड़ा के ये डिजाइनर ब्लाउज
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के फैन उनकी हर चीज को कॉपी करने और उन्हें फॉलो करने की कोशिश करते हैं. खासकर की उनके लुक को हर कोई फॉलो करना चाहता है. आज हम आपको प्रियंका चोपड़ा के साड़ी पर कैरी करने वाले यूनिक ब्लाउज डिजाइन लुक के बारे में बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिसे महिलाएं बड़े ही आसानी से फॉलो कर खुद को ट्रेडिशनल के साथ स्टाइलिश भी दिखा सकती हैं. आइए जानते हैं प्रियंका चोपड़ा के इन स्टाइलिश ब्लाउज के बारे में जिन्हें आप किसी भी कार्यक्रम के अनुसार उन्हें अपना सकती हैं.
स्ट्रैपलेस ब्लाउज: प्रियंका ने ब्लैक साड़ी के साथ स्ट्रेपलेस ब्लाउज पहना हुआ है. आप साड़ी में भी हॉट लुक के लिए इस स्टाइल को अपना सकती हैं.
प्रियंका ने ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ नो ब्लाउज का लुक कैरी किया है. जिसे आप स्टाइलिश दिखने के लिए आप अपना सकती हैं. साथ ही प्रियंका ने ब्राइट लिपस्टिक लगाई है और मैचिंग नेकमलेस कैरी किया है.
फुल स्लीव्स ब्लाउज: रेट्रो लुक क्रिएट करने के लिए आप प्रियंका चोपड़ा के इस लुक को अपना सकते हैं. उन्होंने पोल्का डोट साड़ी के साथ फुल स्लीव्स की ब्लाउज पहनी है. साथ ही प्रियंका ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हैवी ईयररिंग्स और ब्राइट मेकअप किया है. हेयरस्टाइल के लिए आप उनकी तरह स्लीक बन अपना सकती हैं.
स्लीव्लेस ब्लाउज: प्रियंका ने ब्लू साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज को कैरी किया है. बालों को ओपन और मैचिंग चूड़ी, माथे पर बिंदी और लिप्स पर ब्राउन लिपस्टिक देखते ही बन रही है. आप उनके इस लुक को ट्रेंडी के साथ स्टाइलिश लुक के लिए अपना सकती हैं.
कट स्लीव्स ब्लाउज: प्रियंका के इस लुक़ को आप ऑफिस में किसी स्पेशल ऑकेजन के लिए अपना सकती हैं. प्रियंका ने प्रिटेंड ब्लैक साड़ी के साथ कट स्लव्स वाली ब्लाउज पहनी हुई है. उनका बिंदी के साथ वाला ये लुक काफी अच्छा लग रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -