Rakul Preet: घर सज गया है तो अब अपने लिए भी कुछ सोच लीजिए.... क्रिसमस पर पहनिए ये वाइट ड्रेस
महज कुछ दिनों बाद क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा. अगर आपने अभी तक अपने लिए ड्रेस सेलेक्ट नहीं की है तो आप रकुल प्रीत की तरह सिंपल वाइट लुक कैरी इस दिन कर सकते हैं. अगर दिन में आपको कहीं जाना है तो ये ड्रेस बेस्ट है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरकुल प्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें उन्होंने वाइट लुक कैरी किया हुआ है. ड्रेस अभिनेत्री को एक फॉर्मल अपीरियंस दे रही है.
रकुल प्रीत ने सेक्विन कॉलर और डुअल पॉकेट वाली सफेद शॉर्ट ब्लेज़र ड्रेस पहनी हुई है. अगर आपको ऐसी ड्रेस चाहिए जिसमें आपका कंफर्ट बना रहे और आप एलिगेंट दिखे, तो इस तरह का ड्रेसअप आपके लिए बेस्ट है. इस ड्रेस में आप आसानी से नाच कूद भी कर सकते हैं.
एक्ट्रेस ने अपने बालों का एक क्लीन बन बनाया हुआ है. मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूट्रल आंखों और ग्लौसी लिप्स के साथ सॉफ्ट ग्लैम मेकअप चुना है. एक्ट्रेस का पहनावा Irena Soprano के इंटरनेशनल क्लॉथिंग हाउस Sol Angelann का है.
एक्ट्रेस ने व्हाइट ब्लेजर ड्रेस के साथ लंबे इयररिंग्स, वाइट स्टिलेटो कैरी किए हुए हैं. आप चाहे तो इस ड्रेस के साथ गोल्डन इयररिंग्स कैरी कर सकते हैं. अगर किसी फॉर्मल इवेंट में शामिल हो रही हैं तो अपने बालों को बंधा रखें. इससे आपको एक अच्छा फॉर्मल लुक मिलेगा. यानी बालों का ये लुक आपके ओवरऑल लुक को और बेहतर बनाएगा.
रकुल प्रीत इस वक़्त सुर्ख़ियों में भी बनी हुई हैं. दरअसल, टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को ED ने समन भेजा है. उन्हें 19 दिसम्बर को पेश होने के लिए कहा गया है जहां उनसे ED के अधिकारी कई सवालों के जवाब पूछेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -