रकुल प्रीत सिंह का साड़ी कलेक्शन है सबसे बेहतरीन...आप भी इन्हें अपने कलेक्शन में कर सकती हैं शामिल
रकुल ने मशहूर डिजाइनर रितु कुमार की रेड साड़ी को चुना. रेड साड़ी में पट्टी बॉर्डर और सुनहरे रंग की कढ़ाई के साथ प्रिंट दिया गया था, एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज पहना है जिसमें हाफ स्लीव दी गई है, एक्ट्रेस ने लुक को कंप्लीट करने के लिए झुमके और चूड़ियां पहनी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तस्वीरों में रकुल ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की एक शिमरी साड़ी पहनी है जिसमें वह काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही है बैज कलर की साड़ी में फिरोजा बॉर्डर है. रकुल ने स्लीवलेस साटन ब्लाउज के साथ इसे कैरी किया है.
रकुल की ये साड़ी बहुत ही प्यारी है, डॉट प्रिंट इसकी खूबसूरती बढ़ा रही है, रकुल ने इसे स्ट्रैपी बलाउज के साथ कैरी किया है, लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हेवी झुमके पहने हैं
रेड कलर की रकुल की ये साड़ी भी बहुत ही क्लासी है, ये साड़ी सिंपल होने के बावजूद बहुत ही क्लासी लुक दे रही है.स्ट्रैपी बलाउज लुक में चार चांद लगा रहा है.
रकुल प्रीत की सिक्विन साड़ी भी काफी खूबसूरत है. रकुल प्रीत ने इसे मैजेंटा कलर के स्लीवलैस ब्लाउज के साथ कैरी किया है, जो उन्हें ग्लैमरस बना रहा है उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है लुक को कंप्लीट करने के लिए रकुल प्रीत ने स्टेटमेंट इयररिंग्स पहना है.
रकुल प्रीत की यह सफेद चिकनकारी साड़ी भी काफी खूबसूरत है. इसे रकुल प्रीत ने फुल स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया है. बड़े झुमके रकुल की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. वाइट साड़ी में रकुल की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
रकुल की यह मल्टी कलर साड़ी भी वाकई बहुत खूबसूरत है, उन्होंने हाई नेक ब्लाउज के साथ इसे कैरी किया है, हेवी इयररिंग्स के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -