राधिका मर्चेंट से लेकर अदिति राव हैदरी तक, इस साल ट्रेंड में रहे ये ब्राइडल लुक
शोभिता धुलिपाला: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने साउथ एक्टर नागा चैतन्य के साथ 4 दिसंबर को शादी की, उनका ब्राइडल लुक साउथ इंडियन कल्चर से इंस्पायर्ड था. उन्होंने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी और उसके साथ गोल्ड ट्रेडिशनल ज्वेलरी पेयर की, जैसा तेलुगू दुल्हन पहनती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअदिति राव हैदरी का रॉयल हैदराबादी लुक : अदिति राव हैदरी ने भी कुछ समय पहले एक्टर सिद्धार्थ के साथ शादी रचाई. उनके दो ब्राइडल लुक चर्चा में रहे, एक में उन्होंने गोल्डन और आइवरी कलर का साउथ इंडियन स्टाइल का लहंगा कैरी किया था और वहीं दूसरे फंक्शन में उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी का रेड कलर का लहंगा पहना, जिसके साथ कुंदन की ज्वेलरी पेयर की थी.
सोनाक्षी सिन्हा का ब्राइडल लुक : सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ब्राइडल लुक को एकदम मिनिमल रखा, उन्होंने हैवी लहंगे की जगह लाल कलर की बनारसी साड़ी पहनी, जिसमें गोल्डन कलर का जरी वर्क किया हुआ था, उसके साथ उन्होंने एमराल्ड ज्वेलरी पेयर की.
रकुल प्रीत सिंह का ब्राइडल लुक: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने 21 फरवरी को एक्टर जैकी भगनानी के साथ 7 फेर लिए, उन्होंने अपनी शादी में पेस्टल कलर का फ्लोरल प्रिंट 3D डिजाइन का लहंगा पहना. इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज और हैवी कुंदन की ज्वेलरी पहन कर अपने लुक को पूरा किया.
राधिका मर्चेंट का ब्राइडल लुक : मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगीं. अपनी शादी में उन्होंने एक से बढ़कर एक डिजाइनर ड्रेस पहनी. शादी में उन्होंने व्हाइट और गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसमें रेड कलर का बॉर्डर दिया हुआ था. इसके साथ उन्होंने एक रेड कलर की एडिशनल चुन्नी भी पहनीं. उनका ब्राइडल लुक बेहद ही खूबसूरत था और उन्होंने अपनी बहन की शादी की ज्वेलरी कैरी की थी, इस पोलकी ज्वेलरी में वह बेहद ही खूबसूरत लगीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -