एक्सप्लोरर
Fashion Tips: फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने जाना हो, या ब्वॉयफ्रेंड के साथ डेट पर, ट्राई करें जैस्मिन भसीन के ये 7 ग्लैमरस लुक, आपसे हटेंगी नहीं लोगों की नजरें
Jasmin Bhasin: क्या आप भी अपना पूरा समय ये सोचने में वेस्ट कर देते हैं कि हम दोस्तों के साथ जाएं तो क्या पहने? ब्वॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाए तो किस तरह की ड्रेस पहने? तो आपकी कंफ्यूजन को दूर करते हैं.
![Jasmin Bhasin: क्या आप भी अपना पूरा समय ये सोचने में वेस्ट कर देते हैं कि हम दोस्तों के साथ जाएं तो क्या पहने? ब्वॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाए तो किस तरह की ड्रेस पहने? तो आपकी कंफ्यूजन को दूर करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/0e04e9a93212d957eca890d61423deef1675081863761506_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैस्मीन भसीन के ग्लैमरस लुक्स से लें इंस्पिरेशन
1/7
![ब्लैक कलर हमेशा लड़कियों पर बहुत ही स्टाइलिश लगता है. ऐसे में अगर आप ब्लैक कलर की कोई ड्रेस पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके से ब्लैक बॉडी हगिंग ड्रेस जिसके नीचे फ्रिल दिए हुए हैं वह कैरी कर सकते हैं. इसके साथ स्ट्रैप वाली सैंडल पहन कर आप अपने लुक को पूरा कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/925c93595250a00f775edc26141f6530acf99.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्लैक कलर हमेशा लड़कियों पर बहुत ही स्टाइलिश लगता है. ऐसे में अगर आप ब्लैक कलर की कोई ड्रेस पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके से ब्लैक बॉडी हगिंग ड्रेस जिसके नीचे फ्रिल दिए हुए हैं वह कैरी कर सकते हैं. इसके साथ स्ट्रैप वाली सैंडल पहन कर आप अपने लुक को पूरा कर सकते हैं.
2/7
![जैस्मिन भसीन के ग्लैमरस लुक्स की बात करें तो इस तस्वीर को कैसे भूल सकते हैं. उन्होंने शिमर वाली सिल्वर कलर की बहुत ही स्टाइलिश वन शोल्डर ड्रेस कैरी की है. इसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर के सैंडल कैरी किए हैं. इस तरीके की बैकलेस ड्रेस किसी भी नाइट पार्टी या क्लब जाने के लिए एकदम परफेक्ट है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/5ca8f0ed872e4d98ff8d01ed44f0a31a03f01.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैस्मिन भसीन के ग्लैमरस लुक्स की बात करें तो इस तस्वीर को कैसे भूल सकते हैं. उन्होंने शिमर वाली सिल्वर कलर की बहुत ही स्टाइलिश वन शोल्डर ड्रेस कैरी की है. इसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर के सैंडल कैरी किए हैं. इस तरीके की बैकलेस ड्रेस किसी भी नाइट पार्टी या क्लब जाने के लिए एकदम परफेक्ट है.
3/7
![कुछ ही दिनों में प्यार करने वालों का दिन यानी कि वैलेंटाइन डे आने वाला है. इस दौरान लड़कियां लाल रंग पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में अगर आप रेड कलर की कोई ग्लैमरस ड्रेस पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके से हॉल्टर नेक बैकलेस साइड स्लिट ड्रेस कैरी कर सकते हैं. इसके साथ आप खुले बाल रखें और बहुत ही मिनिमल मेकअप करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/8e13c4b27acc8bcff7a2246d54a73d63da0ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ ही दिनों में प्यार करने वालों का दिन यानी कि वैलेंटाइन डे आने वाला है. इस दौरान लड़कियां लाल रंग पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में अगर आप रेड कलर की कोई ग्लैमरस ड्रेस पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके से हॉल्टर नेक बैकलेस साइड स्लिट ड्रेस कैरी कर सकते हैं. इसके साथ आप खुले बाल रखें और बहुत ही मिनिमल मेकअप करें.
4/7
![दोस्तों के साथ चिल करने का प्रोग्राम है और कुछ कंफर्टेबल और स्टाइलिश पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके से वन शोल्डर स्कूल ड्रेस आप कैरी कर सकते हैं. इसके साथ स्नीकर और साइड स्लिंग बैग लेकर आप आंखों में सनग्लासेस लगाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/8971e091b0da2332c2b63c4e1ec38bb648c71.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोस्तों के साथ चिल करने का प्रोग्राम है और कुछ कंफर्टेबल और स्टाइलिश पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके से वन शोल्डर स्कूल ड्रेस आप कैरी कर सकते हैं. इसके साथ स्नीकर और साइड स्लिंग बैग लेकर आप आंखों में सनग्लासेस लगाएं.
5/7
![वैलेंटाइन डे की नाइट पार्टी के लिए इस तरह की रेड ड्रेस बहुत ही ग्लैमरस लगेगी. जिसमें जैस्मिन भसीन बेहद ही क्यूट और ग्लैमरस लग रही हैं. रेड कलर की शिमर वाली शॉर्ट ड्रेस के साथ उन्होंने कानों में स्टड्स डायमंड इयररिंग्स कैरी किए हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/76f003781f86cee4a16fec5f91c0f92d11f5a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैलेंटाइन डे की नाइट पार्टी के लिए इस तरह की रेड ड्रेस बहुत ही ग्लैमरस लगेगी. जिसमें जैस्मिन भसीन बेहद ही क्यूट और ग्लैमरस लग रही हैं. रेड कलर की शिमर वाली शॉर्ट ड्रेस के साथ उन्होंने कानों में स्टड्स डायमंड इयररिंग्स कैरी किए हैं
6/7
![जैस्मिन भसीन की तरह अगर आप भी क्यूट और बबली लुक अपनाना चाहते हैं, तो इस तरीके से रेड और वाइट फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहन सकते हैं. यह ड्रेस किसी भी डे पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. इस पर आप साइड स्लिंग बैग भी टांगे जो आपके लुक को पूरा कर देगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/29ea39c932322f5d16c8f69d3722bb4df2ea9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैस्मिन भसीन की तरह अगर आप भी क्यूट और बबली लुक अपनाना चाहते हैं, तो इस तरीके से रेड और वाइट फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहन सकते हैं. यह ड्रेस किसी भी डे पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. इस पर आप साइड स्लिंग बैग भी टांगे जो आपके लुक को पूरा कर देगा.
7/7
![अगर आप बीच साइड किसी वेकेशन पर जा रहे हैं, तो इस तरीके की हॉल्टर नेक ड्रेस कैरी कर सकते हैं. मुंबई, गोवा, मालदीव्स या समुद्र किनारे किसी जगह पर यह ड्रेस एकदम परफेक्ट लगती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/4c7f23f4ad5a9e64a171fecfcc5b43634e8f6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप बीच साइड किसी वेकेशन पर जा रहे हैं, तो इस तरीके की हॉल्टर नेक ड्रेस कैरी कर सकते हैं. मुंबई, गोवा, मालदीव्स या समुद्र किनारे किसी जगह पर यह ड्रेस एकदम परफेक्ट लगती है.
Published at : 30 Jan 2023 06:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)