एक्सप्लोरर
इस नवरात्रि अपने एथनिक लुक को देना है स्टाइलिश टच, तो रिक्रिएट करें बीटाउन हसीनाओं के ये बांधनी साड़ी लुक्स
Navratri 2023 Saree Look: पूजा के दौरान बांधनी साड़ी पहनने का विशेष महत्व होता है, ऐसे में हम आपको बताते हैं 6 बांधनी साड़ी लुक्स जिन्हें आप नवरात्रि पर रीक्रिएट कर सकती हैं.
![Navratri 2023 Saree Look: पूजा के दौरान बांधनी साड़ी पहनने का विशेष महत्व होता है, ऐसे में हम आपको बताते हैं 6 बांधनी साड़ी लुक्स जिन्हें आप नवरात्रि पर रीक्रिएट कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/fe7746751d9fd499c3d9d9acba6ac67e1696598052293506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नवरात्री बांधनी साड़ी लुक्स
1/6
![बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साड़ी लुक्स भी बहुत कमाल होते हैं. आप उनसे आइडिया ले सकते हैं, जैसे इस तस्वीर में वह स्लीवलेस ब्लाउज के साथ येलो कलर की बांधनी साड़ी पहने नजर आ रही हैं और जूड़ा बनाकर अपने लुक को पूरा किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/61bacf77e6f1a07c6cda5fb77da249b5337a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साड़ी लुक्स भी बहुत कमाल होते हैं. आप उनसे आइडिया ले सकते हैं, जैसे इस तस्वीर में वह स्लीवलेस ब्लाउज के साथ येलो कलर की बांधनी साड़ी पहने नजर आ रही हैं और जूड़ा बनाकर अपने लुक को पूरा किया है.
2/6
![नवरात्रि के मौके पर अगर आप इंडो वेस्टर्न साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो शिल्पा शेट्टी के इस लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं, जिसमें वह पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ बांधनी की साड़ी कैरी की हुई नजर आ रही है और अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक स्टाइलिश बेल्ट कैरी किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/bf3cb0135f38fabfdd93cc71e4e39f7a7e919.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नवरात्रि के मौके पर अगर आप इंडो वेस्टर्न साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो शिल्पा शेट्टी के इस लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं, जिसमें वह पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ बांधनी की साड़ी कैरी की हुई नजर आ रही है और अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक स्टाइलिश बेल्ट कैरी किया है.
3/6
![पिंक और येलो कांबिनेशन भी साड़ी में बहुत खूबसूरत लगता है, जैसे इस तस्वीर में सारा अली खान ने येलो कलर की बांधनी साड़ी को पिंक कलर के एल्बो स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/2b45a8b36f5d0488ac4a6d41932bb679c1c63.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिंक और येलो कांबिनेशन भी साड़ी में बहुत खूबसूरत लगता है, जैसे इस तस्वीर में सारा अली खान ने येलो कलर की बांधनी साड़ी को पिंक कलर के एल्बो स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है.
4/6
![पूजा पाठ के दौरान लाल और पीला कलर बहुत शुभ माना जाता है, जैसे इस तस्वीर में आलिया भट्ट ने येलो और रेड शेडेड बांधनी साड़ी कैरी की है और उसे रेड कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया है. अपने लुक को पूरा करने के लिए आलिया ने जूड़ा बनाकर गजरा लगाया है. आप भी इस तरह का लुक नवरात्रि पूजा में कैरी कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/851982bd8a8ceccb9abd5f4faefa45aeb0f45.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूजा पाठ के दौरान लाल और पीला कलर बहुत शुभ माना जाता है, जैसे इस तस्वीर में आलिया भट्ट ने येलो और रेड शेडेड बांधनी साड़ी कैरी की है और उसे रेड कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया है. अपने लुक को पूरा करने के लिए आलिया ने जूड़ा बनाकर गजरा लगाया है. आप भी इस तरह का लुक नवरात्रि पूजा में कैरी कर सकते हैं.
5/6
![नवरात्रि के मौके पर बांधनी प्रिंट की साड़ी पहन कर आप एकदम खूबसूरत और स्टाइलिश लुक पा सकते हैं, जैसे इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर ने लाइट ग्रीन और ब्लू शेड में बांधनी की साड़ी कैरी की है और उसके साथ उन्होंने वेलवेट का स्लीवलेस ब्लाउज पहना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/6ec5ae48e2a0d0757b3e42127171f0dcc82b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नवरात्रि के मौके पर बांधनी प्रिंट की साड़ी पहन कर आप एकदम खूबसूरत और स्टाइलिश लुक पा सकते हैं, जैसे इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर ने लाइट ग्रीन और ब्लू शेड में बांधनी की साड़ी कैरी की है और उसके साथ उन्होंने वेलवेट का स्लीवलेस ब्लाउज पहना है.
6/6
![बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के साड़ी लुक्स भी बेहद गजब के हैं, जैसे इस तस्वीर में वो येलो बेस में पिंक चौड़े बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी कैरी की हुई नजर आ रही है और इसके साथ एल्बो स्लीव्स येलो ब्लाउज कैरी किया है. विद्या ने अपने लुक को पूरा करने के लिए केवल इयररिंग्स पहने हैं. यह लुक पूजा पाठ के दौरान बेहद खूबसूरत लगता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/9f4395ec242299dd5fd659e0648397ff53d92.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के साड़ी लुक्स भी बेहद गजब के हैं, जैसे इस तस्वीर में वो येलो बेस में पिंक चौड़े बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी कैरी की हुई नजर आ रही है और इसके साथ एल्बो स्लीव्स येलो ब्लाउज कैरी किया है. विद्या ने अपने लुक को पूरा करने के लिए केवल इयररिंग्स पहने हैं. यह लुक पूजा पाठ के दौरान बेहद खूबसूरत लगता है.
Published at : 06 Oct 2023 06:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)