Shilpa Shetty: नए साल पर पहनिए शिल्पा शेट्टी की तरह इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, तारीफ करते नहीं थकेंगे रिश्तेदार
महज कुछ दिनों बाद क्रिसमस और फिर नया साल मनाया जाएगा. नए साल को लोग अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं और अलग-अलग जगह घूमने जाते हैं. अगर आप भी नए साल पर घर परिवार में कहीं जा रही हैं तो अपने लिए एक ऐसी ड्रेस चुनिए जिसे देख सभी हैरान रह जाएं. अगर आप अपनी ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं तो शिल्पा शेट्टी का ये लुक आपकी मदद करेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी एक्टिंग, फैशन सेंस और फिटनेस के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
शिल्पा शेट्टी ने व्हाइट रैप ड्रेस में फोटो शूट करवाया है. इस वाइट ड्रेस में मिडरिफ पर बेल्ट और एसिमेट्रिकल हेमलाइन है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए शिल्पा ने टाइट फिटिंग गोल्डन-प्लीटेड लेगिंग्स चुनी है जो वाइट के साथ शानदार लग रहा है.
ऐक्सेसरीज़ की बात करें तो शिल्पा शेट्टी ने एथनिक गोल्डन सैंडल, बड़े गोल्डन हूप इयररिंग्स और स्लीव्स पर चूड़ियाँ पहनी थी. जी हां, ये चूड़ियां हाथों के बजाए स्लीव्स पर पहनी गई हैं जो एक अलग लुक एक्ट्रेस को दे रही हैं.
अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह यूनीक नए साल के मौके पर दिखना चाहती हैं तो इंडो-वेस्टर्न कॉन्बिनेशन की ड्रेस अपने लिए चुन सकती है. ड्रेस चुनते समय इसके कलर कॉन्बिनेशन का ध्यान रखें.
मेकउप की बात करें तो शिल्पा शेट्टी ने ब्लैक विंग्ड आईलाइनर, आंखों पर कोहल, पिंक आईशैडो, बेरी-टोन्ड लिप शेड, ब्लश्ड गाल और आईलैशेस पर मस्कारा से अपना लुक ग्लोरिफाई किया है. कैमरे को अलग अलग पोज देते हुए शिल्पा ने फोटोशूट करवाया है और अपने बालों को साइड पार्ट के साथ सॉफ्ट कर्ल खुला रखा है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट का कैप्शन लिखा 'ग्लेडिएटर मोड ऑन'.... वी डोंट रन वी फाइट. शिल्पा शेट्टी ने ये ड्रेस अंतर-अग्नि के कलेक्शन से ली है. एक्टर को स्टाइल चांदनी मेहता ने किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -