एक्सप्लोरर
Short Heighted Fashion Tips: हाइट है कम तो नो टेंशन, नेहा कक्कड़ हैं ग्लैमर और स्टाइल का परफेक्ट इंस्पिरेशन
Fashion: कपड़ों का सीधा असर आपकी पर्सनालिटी पर दिखता है. कई लड़कियां अपनी कम हाइट से परेशान रहती हैं. तो अगर इस न्यू ईयर अपने ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं तो नेहा कक्कड़ के ये लुक्स आपको हेल्प करेंगे.
शार्ट हाइटेड फैशन टिप्स
1/6
![फुल ब्लैक लुक में नेहा कक्कड़ का जवाब नहीं. जिस तरह नेहा कक्कड़ ने ब्लैक क्रॉप टॉप और ट्राउजर लुक ऑप्ट किया है वो आपको लम्बा दिखने में मदद करेगा. लुक स्टाइलिश दिखने के साथ ही बहुत ही कूल लुक देगा. आप चाहें तो नेहा कक्कड़ की तरह इस लुक के साथ एक ऑक्सिडाइज्ड चोकर पेयर कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/a1ec1ba6002cb3470318a3a31abc9052abbfa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फुल ब्लैक लुक में नेहा कक्कड़ का जवाब नहीं. जिस तरह नेहा कक्कड़ ने ब्लैक क्रॉप टॉप और ट्राउजर लुक ऑप्ट किया है वो आपको लम्बा दिखने में मदद करेगा. लुक स्टाइलिश दिखने के साथ ही बहुत ही कूल लुक देगा. आप चाहें तो नेहा कक्कड़ की तरह इस लुक के साथ एक ऑक्सिडाइज्ड चोकर पेयर कर सकती हैं.
2/6
![व्हाइट कलर का खूबसूरत सूट पहने नेहा इन तस्वीरों में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट करके खुला छोड़ा हुआ है और मोतियों का एक चोकर सेट और कानों में छोटे से झुमके पहने हुए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/acadb0c2867d62c695bcd3e7865168d423fe9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
व्हाइट कलर का खूबसूरत सूट पहने नेहा इन तस्वीरों में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट करके खुला छोड़ा हुआ है और मोतियों का एक चोकर सेट और कानों में छोटे से झुमके पहने हुए हैं.
3/6
![नेहा का एयरपोर्ट लुक काफी स्टाइलिश और कूल होता है. जैसे इस तस्वीर में ही देख लीजिए नेहा ने स्टाइलिश सा बैग कमर पर पहना हुआ है. इसके साथ व्हाइट टी शर्ट, मल्टी कलर पेंट और सनग्लासेस लगाकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/d61649e7f1b105e0e7825cfcb2451690e7b93.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेहा का एयरपोर्ट लुक काफी स्टाइलिश और कूल होता है. जैसे इस तस्वीर में ही देख लीजिए नेहा ने स्टाइलिश सा बैग कमर पर पहना हुआ है. इसके साथ व्हाइट टी शर्ट, मल्टी कलर पेंट और सनग्लासेस लगाकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है.
4/6
![न्यू ईयर पार्टी में अगर आप एथनिक ड्रेस पहनने की प्लानिंग कर रही हैं तो नेहा कक्कड़ का ये लुक बेस्ट इंस्पिरेशन है. इसमें उन्होंने पर्पल कलर के ब्लाउज के मैजेंटा कलर का लहंगा और मैचिंग दुपट्टा पेयर किया है.ये लुक आपको स्टाइलिश और लंबा दिखने में मदद करेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/58f8377a88e4a8e4e0b6d470e67a5bdcf02b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
न्यू ईयर पार्टी में अगर आप एथनिक ड्रेस पहनने की प्लानिंग कर रही हैं तो नेहा कक्कड़ का ये लुक बेस्ट इंस्पिरेशन है. इसमें उन्होंने पर्पल कलर के ब्लाउज के मैजेंटा कलर का लहंगा और मैचिंग दुपट्टा पेयर किया है.ये लुक आपको स्टाइलिश और लंबा दिखने में मदद करेगा.
5/6
![शिमर वाली इस ड्रेस में नेहा का लुक जिसने भी देखा वह उनका दीवाना हो गया. इसमें सिंगर ने लूज शिमरी पैंट के साथ ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप कैरी किया हुआ है और अपने लुक को बेहद ही बोल्ड रखते हुए उन्होंने डार्क आई मेकअप और न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाई हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/59a948d322cf1e78f635fff623cbd2c51ba47.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिमर वाली इस ड्रेस में नेहा का लुक जिसने भी देखा वह उनका दीवाना हो गया. इसमें सिंगर ने लूज शिमरी पैंट के साथ ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप कैरी किया हुआ है और अपने लुक को बेहद ही बोल्ड रखते हुए उन्होंने डार्क आई मेकअप और न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाई हुई है.
6/6
![नेहा कक्कड़ के इंडियन लुक का तो कोई जवाब ही नहीं. इस साल सिंगर ने व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप और घेर वाला स्कर्ट पहना था. जिसमें वह बहुत ही प्यारी लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने ग्रीन और गोल्डन कलर का चोकर सेट और एक मांग टीका लगाया हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/acdbf894c6635c6a47e4ce5c9cb2dc6a8d4dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेहा कक्कड़ के इंडियन लुक का तो कोई जवाब ही नहीं. इस साल सिंगर ने व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप और घेर वाला स्कर्ट पहना था. जिसमें वह बहुत ही प्यारी लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने ग्रीन और गोल्डन कलर का चोकर सेट और एक मांग टीका लगाया हुआ था.
Published at : 20 Dec 2022 01:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
महाराष्ट्र
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion