एक्सप्लोरर
बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश है श्रद्धा कपूर के साड़ी का कलेक्शन...आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
ट्रेडिशनल लुक कैरी करने में श्रद्धा का कोई जवाब नहीं है. चाहे सूट हो या साड़ी... श्रद्धा का कलेक्शन सबसे उम्दा होता है. आइए नजर डालते हैं उनके साड़ी कलेक्शन पर, जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
![ट्रेडिशनल लुक कैरी करने में श्रद्धा का कोई जवाब नहीं है. चाहे सूट हो या साड़ी... श्रद्धा का कलेक्शन सबसे उम्दा होता है. आइए नजर डालते हैं उनके साड़ी कलेक्शन पर, जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/25022fc682a7298b61b97af10c86b3a21676789743479603_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रद्धा कपूर साड़ी कलेक्शन
1/6
![एक्ट्रेस की ये मिंट ग्रीन कलर की फ्रिल प्रिंटेड साड़ी भी वाकई कमाल की है.श्रद्धा इस लुक में काफी गॉर्जियस दिख रही हैं.इस तरह की साड़ी यंगस्टर के लिए काफी बेहतरीन रहेगी..क्रॉप टॉप डिजाइन के ब्लाउज के साथ श्रद्धा ने इसे पेयर किया है जो इसे काफी कूल औऱ क्लासी बना रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/6ec3305c9d2f5e8f15583e0047b87c651fd2a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस की ये मिंट ग्रीन कलर की फ्रिल प्रिंटेड साड़ी भी वाकई कमाल की है.श्रद्धा इस लुक में काफी गॉर्जियस दिख रही हैं.इस तरह की साड़ी यंगस्टर के लिए काफी बेहतरीन रहेगी..क्रॉप टॉप डिजाइन के ब्लाउज के साथ श्रद्धा ने इसे पेयर किया है जो इसे काफी कूल औऱ क्लासी बना रहा है.
2/6
![किसी इवेंट या पार्टी के लिए कुछ लाइट कलर में साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो श्रद्धा के ये साड़ी एकदम परफेक्ट रहेगा.साड़ी बहुत ही सिंपल है लेकिन इसका ब्लाउज काफी हेवी है जो साड़ी के लुक में चार चांद लगा रहा है.पीच पिंक कलर की साड़ी में श्रद्धा काफी खूबसूरत लग रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/98c5cd8f122c0571c5e58b86624c02c56c71a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किसी इवेंट या पार्टी के लिए कुछ लाइट कलर में साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो श्रद्धा के ये साड़ी एकदम परफेक्ट रहेगा.साड़ी बहुत ही सिंपल है लेकिन इसका ब्लाउज काफी हेवी है जो साड़ी के लुक में चार चांद लगा रहा है.पीच पिंक कलर की साड़ी में श्रद्धा काफी खूबसूरत लग रही हैं.
3/6
![श्रद्धा की रेड ऑरेंज और येलो मल्टीकलर साड़ी भी काफी खूबसूरत है. ये आप हर ऑकेजन में पहन सकती हैं. इसके साथ श्रद्धा ने बंधनी प्रिंट में रेड कलर का ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/b0441d134f4d6aca495f412d2bad3658bcc7c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रद्धा की रेड ऑरेंज और येलो मल्टीकलर साड़ी भी काफी खूबसूरत है. ये आप हर ऑकेजन में पहन सकती हैं. इसके साथ श्रद्धा ने बंधनी प्रिंट में रेड कलर का ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है.
4/6
![बनारसी साड़ी हमेशा से ही फैशन में रहा है.अगर आप भी बनारसी में कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो आपको श्रद्धा कपूर के लुक से इंस्पिरेशन लेना चाहिए.एक्ट्रेस ने ग्रीन और बैंगनी कलर की बनारसी साड़ी वियर कर रखी है. इसके साथ इन्होंने गले में चोकर और कानों में बड़े झुमके भी पहन रखे हैं.आप भी एक्ट्रेस के इस स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/353154059f42573cf2d9b95883d448b022bc3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बनारसी साड़ी हमेशा से ही फैशन में रहा है.अगर आप भी बनारसी में कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो आपको श्रद्धा कपूर के लुक से इंस्पिरेशन लेना चाहिए.एक्ट्रेस ने ग्रीन और बैंगनी कलर की बनारसी साड़ी वियर कर रखी है. इसके साथ इन्होंने गले में चोकर और कानों में बड़े झुमके भी पहन रखे हैं.आप भी एक्ट्रेस के इस स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं
5/6
![कुछ सिंपल के साथ स्टाइलिश साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो आप श्रद्धा के इस लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं.श्रद्धा ने इस लुक में प्लेन लाल रंग की शिफॉन की साड़ी पहनी है.इसके साथ श्रद्धा ने मैचिंग कुर्ती ब्लाउज सिलवाए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/4e9c1fcee0dc9b8fb85a2a53ed07345a73614.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ सिंपल के साथ स्टाइलिश साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो आप श्रद्धा के इस लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं.श्रद्धा ने इस लुक में प्लेन लाल रंग की शिफॉन की साड़ी पहनी है.इसके साथ श्रद्धा ने मैचिंग कुर्ती ब्लाउज सिलवाए हैं.
6/6
![डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली गई श्रद्धा के ये साड़ी वाकई खूबसूरत है. पर्पल मैटेलिक सिक्विन साड़ी को श्रद्धा ने ब्लैक वॉल्वेट ब्लाउज के साथ कैरी किया है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/5c642ec854a6a92a56d7ebf0b9648eeaeba5d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली गई श्रद्धा के ये साड़ी वाकई खूबसूरत है. पर्पल मैटेलिक सिक्विन साड़ी को श्रद्धा ने ब्लैक वॉल्वेट ब्लाउज के साथ कैरी किया है
Published at : 19 Feb 2023 04:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)