Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Beach Look: गर्मी की छुट्टियों में बीच पर जाने का है प्लान, तो जरूर कैरी करें इस तरह की ड्रेसेज
हम समंदर किनारे जाने का प्लान इसलिए बनाते हैं ताकि वहां जाकर आराम फरमा सकें. शांत बैठकर समंदर की लहरों को निहारे और ठंडी हवा का आनंद लें. लेकिन अगर आपने कपड़ों का चुनाव सही नहीं किया है, तो आप पूरी तरह से परेशान हो सकती हैं. इसलिए यहां कुछ आउटफिट आइडियाज दिए गए हैं, जिन्हें आप बीच पर कैरी कर सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्विमसूट- समुद्र तटों और पूल साइड के लिए आपको स्विमसूट की जरूरत पड़ सकती है. इसके लिए आप फ्लोरल प्रिंट्स या ब्राइट कलर्स के स्टाइलिश स्विमसूट्स को जरूर कैरी करें. हर दिन के लिए स्विमसूट के 2-3 सेट ले जाने का प्रयास करें.
मैक्सी ड्रेस- फ्लोरल प्रिंट और सिंपल प्लेन रंग की मैक्सी ड्रेस, फ्लिप फ्लॉप्स और क्लासी लुक देने वाले टोट बैग के साथ आप अपना बीच लुक पूरा कर सकती हैं. इसके साथ कुछ बोहो एक्सेसरीज़ भी जोड़ सकती हैं और साथ में नो मेकअप मेकअप लुक के साथ आप इंस्टा वर्दी पिक्स क्लिक कर सकती हैं.
डेनिम शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप- यह तो आपकी ट्रिप का मुख्य हिस्सा होना चाहिए क्योंकि शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप आरामदायक और स्टाइल हैं. डेनिम का मन ना हो तो कॉटन या लिनेन प्रिंटेड शॉर्ट्स भी चुन सकती हैं और उन्हें शॉर्ट कैमी टॉप के साथ, या सिर्फ फ्लोई ब्लाउज या हल्के टी-शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं.
स्कर्ट- फ़्लोई, प्लीटेड या फिर रैप स्कर्ट पहनकर जब आप समुद्र तट खूबसूरत सनसेट का आनंद लेंगी, तो आप और भी खूबसूरत नजर आएंगी. इसके साथ आप क्रॉप टॉप और हैट को भी जोड़ सकती हैं. स्कर्ट को आप बाद में भी स्टाइल कर सकती हैं.
बिकनी- समुद्र तट पर बिकनी एक ऐसी चीज़ है जो समुद्र तट पर ड्राइव के लिए आपकी अलमारी और सूटकेस में जरूर होनी चाहिए. बिकनी में आजकल आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे और आप इसे अपने कंफर्ट के हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -