Trending Skirt: बी-टाउन डीवाज़ के कुछ बेहतरीन स्कर्ट लुक्स, जो एक बार फिर कर रहे हैं ट्रेंड
जब ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट के लिए फैशन इंस्पिरेशन लेने की बात आती है, तो बॉलीवुड डीवाज हमें प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होती हैं. क्योंकि गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, आपने देखी होगा कि बॉलीवुड डीवाज़ क्रॉप टॉप के साथ शानदार क्लासिक स्कर्ट में नजर आने लगी हैं. फैशन वर्ल्ड में इस तरह की ड्रेसेज कभी पुरानी नहीं होती हैं. आइए उनसे ही इंस्पायर होकर कुछ स्कर्ट लुक को कैरी करने के टिप्स लेते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'सिंह इज किंग' में कैटरीना कैफ के गुलाबी फ्लेयर मिनी स्कर्ट लुक ने माइक्रो मिनी फ्लेयर लुक को भारत में लोकप्रिय बना दिया था. दिलचस्प फ्लेयर्ड लेयरिंग के साथ, उन्होंने एक ही शेड के डीप-नेक टॉप के साथ एक को-ऑर्ड सेट लुक कैरी किया. स्कर्ट में चमकीले सफेद डिजाइनर बेल्ट जैसा बॉर्डर शामिल है.
लॉन्ग डेनिम स्कर्ट को एक स्टेटमेंट बनाते हुए, प्रियंका ने इसे काफी पॉपुलर कर दिया. क्रॉप टॉप या ओवरसाइज़ टॉप के साथ, हील्स और जूते दोनों के साथ, लंबी स्ट्रेट-फिट डेनिम स्कर्ट आजकल फिर ट्रेंड में है. ये काफी आकर्षक और क्लासिक दिखते हैं. आप इन्हें ऑफिस से लेकर नाइट क्लब्स में जाने तक आराम से पहन सकती हैं.
करीना कपूर को घुटनों से नीचे तक एक खूबसूरत स्ट्रेट-फिट स्कर्ट पहने देखा गया, जो क्रॉप टॉप के साथ काफी खूबसूरत दिखते हैं शरीर के खूबसूरत कर्व्स को उभारने में मदद करते हैं. आप इस लुक के साथ हील्स या स्पोर्ट्स शूज़ पहन सकती हैं.
2000 के दशक में माइक्रो मिनी स्ट्रेट-फिट स्कर्ट का खूब बोलबाला था, जो आरामदायक, क्लासिक और स्टाइलिश दिखती है. अगर इसे ब्लेज़र डेनिम जैकेट के साथ एक ही शेड के क्लासिक कैमी टॉप के साथ जोड़ा जाए, तो यह क्लासिक विंटेज की झलक देता है.
फ्लेयर्ड और प्लीटेड घुटने तक की लंबाई वाली स्कर्ट आपके लुक में रॉयल्टी की झलक देती है. आप इसे खूबसूरत ब्लैक हील्स और रेड लिप्स के साथ कैरी कर सकती हैं. घुटने तक की ये फ्लेयर्ड स्कर्ट रॉयल समय से फैशन वर्ल्ड में चली आ रही है.
श्रद्धा कपूर की ये फिटेड और फ्रिल स्कर्ट भी एक स्टाइलिश ऑप्शन है, जिसे आप टाइट फिटेड से लेकर क्रॉप टॉप तक किसी के भी साथ स्टािल कर सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -