Sonam Kapoor: पाना है सबसे अलग और हटकर लुक, तो एक्ट्रेस का ये लुक कीजिए रीक्रिएट, डिजाइन चूज करने लायक...
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसमें उन्होंने फ्लोरल मैक्सी ड्रेस और मैचिंग ब्लेजर कैरी किया हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस मैक्सी ड्रेस के साथ एक खूबसूरत सा ब्लेजर भी है जो सर्दियों के लिए बेस्ट है. आप भी इस ड्रेस से इंस्पिरेशन लेकर अपना डिजाइन चुन सकती हैं
एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस पेरो ब्रांड से पिकअप की है. इस ड्रेस में अलग-अलग जगह फूल प्रिंट किए गए हैं जो एक्ट्रेस को एक क्यूट लोग दे रहा है.
सोनम कपूर ने एक मैक्सी लेंथ ड्रेस चुन्नी जिसमें फ्लेयर्ड हेमलाइन, ड्रेस पर लाल फूल और एक स्लीक बेल्ट है. इस ड्रेस की नेकलाइन सफेद लेस से सजी हुई थी जो एक्ट्रेस के पहनावे को यूनिक बना रहा है.
ड्रेस से मैचिंग होता हुआ ब्लेजर सोनम कपूर ने कैरी किया हुआ है. इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने एक छोटा हैंडबैग, स्टैक्ड रिंग, स्टोन स्टड और सफेद स्टिलेटो शामिल किए हैं.
एक्ट्रेस ने अपने बालों का जुड़ा बनाया है और मिनिमल मेकअप किया है. ब्लैक आईलाइनर, आईशैडो, आईलैशेज पर मसकारा, ब्लश्ड चीक्स और बेरी लिपस्टिक के शेड से उन्होंने अपने विंटर लुक को परफेक्शन दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -