Holi 2023: होली के रंगों से नेल्स भला क्यों रहें अछूते, बना डालिए ये नेलआर्ट रंग की उमंग के साथ सेफ भी रहेंगे नाखून
कलर स्प्लेश: कलर स्प्लेश यानी रंगों के छीटे की तरह दिखने वाली डिजाइन नेल्स पर बनाएं. आप किसी फॉम के टुकड़े की मदद से ही नेल्स पर पेंट लगाकर बहुत आसानी से ये डिजाइन बना सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेनबो नेल्स: नेल्स लंबे हैं तो उसकी टिप की तरफ रेनबो का डिजाइन बनाएं और बाकी नेल्स को प्लेन ही रहने दें. उन पर ट्रांसपेरेंट नेलपॉलिश लगा लें. इस डिजाइन से नेल्स कलरफुल भी लगेंगे और होली का रंग भी उन पर नहीं चढ़ेगा.
होली के मौके पर आप अपने नाखूनों पर नेल आर्ट करते हुए होली लिख सकते हैं. इसके साथ ही रंग गुलाल और पिचकारी बनाकर इसे अट्रैटिव बना सकते हैं.
एब्सट्रेक्ट पेंट: जिस तरह केनवस पर एब्सट्रेक्ट पेंटिंग की जाती है उसी तरह नेल पर भी रंगों को बिखेर दें. होली के मौके पर ये डिजाइन भी बेहद खूबसूरत लगेगी.
कलर वेरायटी: आप अपनी उंगलियों के सभी नेल्स पर अलग अलग कलर करें. ऐसे कलर चूज करें जो वाइब्रेंट हों और ब्राइट हों. ताकि रंगों की छटा आपके पूरे हाथ पर बिखरी हुई नजर आए.
आप अपने नाखूनों पर नेल पेंट से बटरफ्लाई डिजाइन बना सकते हैं...अलग-अलग रंगों से बने डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगती है.
कलर बीड्स: नेल्स पर लगाने वाली बीड्स से अपने नेल्स को सजाएं. कोशिश करें कि आप अलग अलग रंगों को चूज करें. और एक पेटर्न चुनने की जगह रेंडमली बीड्स को अरेंज करें. अगर रेंडम पेटर्न पसंद न हो तो स्ट्रिप्स में भी बीड्स अरेंज कर सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -