जिद्दी स्ट्रेच मार्क्स भी इन घरेलू नुस्खों से हो सकते हैं ठीक, बस जान लीजिए इस्तेमाल करने का तरीका
![जिद्दी स्ट्रेच मार्क्स भी इन घरेलू नुस्खों से हो सकते हैं ठीक, बस जान लीजिए इस्तेमाल करने का तरीका जिद्दी स्ट्रेच मार्क्स भी इन घरेलू नुस्खों से हो सकते हैं ठीक, बस जान लीजिए इस्तेमाल करने का तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/7da8891fd7a42d719df45cc3f3ba8300e570c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
कॉफी स्क्रब भी स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में काफी फायदेमंद है. ऐसा माना जाता है कि एक्सफोलिएशन त्वचा को चिकना और निशानों को कम कर सकता है. आप चाहे तो स्क्रबिंग से स्ट्रेच मार्क्स का इलाज कर सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![जिद्दी स्ट्रेच मार्क्स भी इन घरेलू नुस्खों से हो सकते हैं ठीक, बस जान लीजिए इस्तेमाल करने का तरीका जिद्दी स्ट्रेच मार्क्स भी इन घरेलू नुस्खों से हो सकते हैं ठीक, बस जान लीजिए इस्तेमाल करने का तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/f4782dac322398191bf27bd3f7e70ba56616f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
कोकोआ बटर को भी स्ट्रेच मार्क्स में बहुत ही कारगर बताया गया है.आप खाली कोकोआ बटर से मसाज करें या इसमें नारियल तेल, विटामिन ई मिलाकर अफेक्टेड एरिया पर मसाज करें.
![जिद्दी स्ट्रेच मार्क्स भी इन घरेलू नुस्खों से हो सकते हैं ठीक, बस जान लीजिए इस्तेमाल करने का तरीका जिद्दी स्ट्रेच मार्क्स भी इन घरेलू नुस्खों से हो सकते हैं ठीक, बस जान लीजिए इस्तेमाल करने का तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/39b28729593b9b4c8bdb855e7dbe967c69fd2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
कैस्टर ऑयल में रिसिनोलेइक एसिड और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं इसमें स्किन कंडीशनिंग इफेक्ट होता है यह स्ट्रेच मार्क्स के अपीयरेंस को कम करने में मदद करता है. प्रभावित जगह पर कैस्टर ऑयल की मालिश करें, इसे रात भर लगा रहने दे और अगले दिन धो ले.
ऑलिव ऑयल विटामिन ई से भरपूर होता है जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है. वर्जिन ऑलिव ऑयल को थोड़ी देर के लिए गर्म कर लें और प्रभावित जगह पर 5 से 10 मिनट तक मसाज करें,रात भर ऐसे ही छोड़ दें.
एप्पल साइडर विनेगर स्किन से जुड़ी कई समस्याओं में फायदा पहुंचाता है. डिल्यूटेड एप्पल विनेगर को स्ट्रेच मार्क्स पर लगाएं. या फिर स्प्रे करें, इसे रात भर लगा रहने दें और अगले सुबह धो लें, ये बहुत जल्द आपको फायदा पहुंचा सकता है.
नारियल का तेल हर परेशानी का इलाज है. ये मॉइस्चराइजर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. स्ट्रेच मार्क्स को रोकने में ये काफी मददगार है, आप वर्जिन कोकोनट ऑयल को 5 से 10 मिनट के लिए अफेक्टेड एरिया पर मसाज करें और दिन भर रहने दें. सोने से पहले एक बार फिर से मालिश कर लें. इससे फायदा होना मुमकिन है.
एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं. ये कॉलेजन को बढ़ावा देता है. एलोवेरा का यही गुण स्ट्रेच मार्क्स को दूर कर सकता है. विटामिन ई तेल और एलोवेरा जेल को मिक्स करके स्ट्रेच मार्क्स वाली जगह पर मालिश करें, इससे फायदा मिलना मुमकिन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -