Palak Tiwari Looks: पार्टी में दिखना है सबसे स्टनिंग और ग्लैमरस तो पलक तिवारी के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
पलक तिवारी इनदिनों सोशल मिडिया पर एक सेंसेशन है. उनकी हर तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाका मचाती हैं. ऐसे में अगर आप पलक तिवारी के लेटेस्ट और स्टाइलिश लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर अपने पार्टी लोग को प्लान करना चाहती हैं, तो हम आपको दिखाते हैं उनका ये स्टाइलश लुक..वाइट पैंट के साथ स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहने एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही हैं. फ्रेंड्स गेट टुगेदर हो या पार्टी ये लुक बेस्ट है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तरह की फ्लोर लेंथ साइड स्लिट रेड कलर की ड्रेस पहने जब आप किसी पार्टी में जाएंगी तो किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी. जैसी इस तस्वीर में पलक तिवारी नजर आ रही हैं.उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों को कर्ल्स करके एक साइड किया हुआ है और कानों में मीडियम साइज के डायमंड इयररिंग्स पहने हुए हैं. ब्लैक कलर की सैंडल्स और ब्लैक हैंडबैग के साथ अपने लुक को पूरा किया है.
सर्दियों के दिनों में अगर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं, तो इस तरह से बॉडीकॉन ड्रेस के साथ व्हाइट कलर का ओवरकोट कैरी कर सकते हैं. इसके साथ कानों में स्टड इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप बहुत स्टाइलिश लगेगा.
टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का जन्म 8 अक्टूबर 2000 को हुआ था. उन्होंने साल 2021 में हार्डी संधू के गाने बिजली-बिजली से पूरी इंडस्ट्री में बिजली गिरा दी और अपने लुक्स और स्टाइल से वह सभी के दिलों दिमाग पर छा गईं.
वैसे तो पलक तिवारी का हर लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचा आता है, लेकिन जब कभी वह स्टाइलिश ड्रेस कैरी कर अपनी पिक्स अपलोड करती हैं, तो वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. आप उनसे इंस्पिरेशन लेकर अपनी पार्टी लुक्स भी को प्लान कर सकते हैं. जैसे इस तस्वीर में पलक तिवारी ने ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ एक जालीदार केप डाला हुआ है.
सीक्वेंस या शिमर वाली ड्रेस का ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है. ऐसे में आप पलक तिवारी की तरह महरून कलर की कोई सीक्वेंस वाली ड्रेस किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं. इसके साथ न्यूड लिपस्टिक लगाकर बोल्ड आई मेकअप करें, तो आपका लुक और स्टनिंग लगेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -