Summer Hairstyles Tips: गर्मियों के मौसम में इन हेयरस्टाइल को करें फाॅलों, नहीं लगेगी गरमी
गरमी के मौसम में कहीं बाहर जानें में सबसे ज्यादा टेंशन होती है कि हेयरस्टाइल कैसा रखें. आप पूरी तरह से ड्रेसअप तो हो जाते हो पर आखिर में आप बालों के हेयरस्टाइल पर आकर अटक जाते हैं. आपकी इसी टेंशन को आज हम दूर करने आए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखासकर की काॅलेज गोइंग गल्स के लिए, जी हां, गर्मी की छुट्टियां खत्म होने ही वाली हैं और उनका काॅलेज शुरू होने वाला है. उन्हें तो और भी एक्साइटमेंट होती है कि वह किस ड्रेस के साथ कौन से हेयर लुक को कैरी करें ताकि गरमी भी ना लगे और वह फैशनेबल भी लगें. तो आइए जानते हैं इन हेयरस्टाइल को जिन्हें आप आसानी से फाॅलों कर सकती हैं.
हाई पोनी टेल: अक्सर लड़कियां काॅलेज के लिए हाई पोनी टेल लुक को कैरी करती हैं. आप भी इस लुक को अपना सकती हैं. यह किसी भी आउटफिट पर अच्छा लगेगा.
ट्विस्टेड पोनीटेल: इसे बनाने के लिए सारे बालों को बैक कॉम्ब कर हाई पोनी बना लें, फिर बालों को दो हिस्सों में कर के एक दूसरे के साथ लपेटें.आखिर में बैंड की सहायता से इसे फिक्स कर दें.
चोटी में भी दिख सकती है मस्त: आप बाल धोना भूल गईं हैं और जल्दबाजी में समझ नहीं आ रहा कि क्या करें तो टेंशन नहीं लीजिए आप लो पोनीटेल बना सकते हैं. आप इस पर एथनिक लुक कैरी कर सकती हैं. इसके लिए बालों को बैक कॉम्ब करके मिड पार्टिंग कर लें और फिर इनकी लो पोनी बांध लें. आप चाहें तो स्ट्रेटनर की मदद से बालों को स्ट्रेट या कर्ली लुक दे सकती हैं.
फ्रंट पफ हेयरस्टाइल: फ्रंट पफ के साथ आप खुले बाल, पोनी, फिश टेल चोटी को ट्राई कर सकती हैं. यह गर्मी के लिए सबसे बेस्ट हेयरस्टाइल होगा.
मेसी बन : हाई या लो मेसी बन को आप काॅलेज आउटफिट पर कैरी कर सकती हैं. इससे आप स्टाइलिश तो दिखेंगी ही साथ ही गरमी भी नहीं लगेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -