Taapsee Pannu: पैंट सूट के साथ साड़ी को कैसे करें स्टाइल? तापसी से सीखें ट्रिक्स
तापसी का ओवरकोट अलेक्जेंडर मैक्वीन का है और सिल्क साड़ी रॉ मैंगो की है. उनका यह लुक अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय फैशन का मिश्रण हैं. इसी के साथ उन्होंने जिमी चू के ब्लैक पंप, स्टेटमेंट सिल्वर इयरकफ और हीरे की अंगूठियों के साथ पहनावे को स्टाइल किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी के साथ बालों के लिए उन्होंने सिल्वर थ्रेड का इस्तेमाल कर चोटियां बनाई. सामने से मिडिल पार्टिंग कर बालों को स्लीक लुक दिया.
तापसी के आउटफिट की बात करें तो, ओवरकोट में नॉच लैपल कॉलर, साइड स्लिट, पफी कंधे और एक टाइट फिटिंग है.
काले कोट के साथ उन्होंने पीली-काली साड़ी को स्टाइल किया, जिसे सामने से प्लीट करके और पल्लू को कंधे पर स्टाइल किया.
अंत में, तापसी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए न्यूनतम ग्लैम मेकअप को चुना. हेवी आईब्रो, न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, पलकों पर मस्कारा, चीकबोन्स पर ब्लश, मिनिमल बेस, हाई प्वॉइंट्स पर हाइलाइटर और होठों पर मौव लिप शेड अप्लाई किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -