एक्सप्लोरर
Desi Look: दिखना चाहती हैं देसी और मॉडर्न दोनों, तो साड़ी को इस तरह से करें स्टाइल
कृति सेनन हाल ही में हरे रंग की साड़ी में देखी गईं, जिसमें उनका देसी अवतार फैंस का दिल जीत रहा है. इस लुक में एक्ट्रेस देसी अवतार के साथ मॉडर्न टच भी दे रही हैं. आइये उनसे लेते हैं फैशन टिप्स.
![कृति सेनन हाल ही में हरे रंग की साड़ी में देखी गईं, जिसमें उनका देसी अवतार फैंस का दिल जीत रहा है. इस लुक में एक्ट्रेस देसी अवतार के साथ मॉडर्न टच भी दे रही हैं. आइये उनसे लेते हैं फैशन टिप्स.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/a173e4dec40b308aeee5e99b6a4b880e1715353341229962_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स
1/6
![कृति सेनन पिछले एक साल से लगातार हिट फिल्में दे रही हैं. लेकिन बात केवल फिल्मों की ही नहीं है फैशन के मामले में भी वे कभी फ्लॉप नहीं होतीं. उनका एक खूबसूरत देसी अवतार सामने आया है, जिसे आप किसी भी तीज-त्योहार या फिर शादी-ब्याह के मौके पर अपनाकर आसानी से खूबसूरत दिख सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/da7f94a055ab04f866664949866bb226bffa0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृति सेनन पिछले एक साल से लगातार हिट फिल्में दे रही हैं. लेकिन बात केवल फिल्मों की ही नहीं है फैशन के मामले में भी वे कभी फ्लॉप नहीं होतीं. उनका एक खूबसूरत देसी अवतार सामने आया है, जिसे आप किसी भी तीज-त्योहार या फिर शादी-ब्याह के मौके पर अपनाकर आसानी से खूबसूरत दिख सकती हैं.
2/6
![दरअसल, कृति को हाल ही में एक इवेंट में देखा गया था, जिसमें वह ट्रेडिशनल आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही थीं. उन्होंने इस दौरान हरे रंग की साड़ी पहन रखी थी और इसे गोल्डन कलर की टेम्पल ज्वैलरी के साथ पेयर किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/e2064554393f83286322ff3891bdc7346de65.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, कृति को हाल ही में एक इवेंट में देखा गया था, जिसमें वह ट्रेडिशनल आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही थीं. उन्होंने इस दौरान हरे रंग की साड़ी पहन रखी थी और इसे गोल्डन कलर की टेम्पल ज्वैलरी के साथ पेयर किया.
3/6
![कृति की साड़ी की बात करें, तो यह खूबसूरत हरे रंग की है, जिसपर ब्लैक और गोल्डन कलर का खूबसूरत बॉर्डर दिया गया है. जहां एक तरफ साड़ी का पल्लू प्लेन है, तो वहीं, दूसरी ओर प्लीट्स पर डिजाइन दिया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/b80c6b30c6942fc1c5ae9b9976f1ee00a78a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृति की साड़ी की बात करें, तो यह खूबसूरत हरे रंग की है, जिसपर ब्लैक और गोल्डन कलर का खूबसूरत बॉर्डर दिया गया है. जहां एक तरफ साड़ी का पल्लू प्लेन है, तो वहीं, दूसरी ओर प्लीट्स पर डिजाइन दिया गया है.
4/6
![एक्सेसरीज के लिए कृति ने गोल्डन ईयरिंग और गोल्डन बैंगल कैरी किया और नेकलेस को अवॉइड किया. क्योंकि आजकल स्टेटमेंट ईयरिंग्स को पहनने का ट्रेंड है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/6c6e2d7df78dffe21518170df2691eff74bdc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्सेसरीज के लिए कृति ने गोल्डन ईयरिंग और गोल्डन बैंगल कैरी किया और नेकलेस को अवॉइड किया. क्योंकि आजकल स्टेटमेंट ईयरिंग्स को पहनने का ट्रेंड है.
5/6
![देसी अवतार को ग्लैमरस टच देने के लिए एक्ट्रेस ने स्ट्रैपी बैकलेस ब्लाउज को कैरी किया. हालांकि, माथे पर एक बिंदी लगाकर उन्होंने अपना देसी लुक पूरा किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/84d4d222b13b3d400974ce937e6c13a23b699.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देसी अवतार को ग्लैमरस टच देने के लिए एक्ट्रेस ने स्ट्रैपी बैकलेस ब्लाउज को कैरी किया. हालांकि, माथे पर एक बिंदी लगाकर उन्होंने अपना देसी लुक पूरा किया
6/6
![मेकअप और हेयर के लिए आंखों पर आईलाइनर और हेवी मस्कारा के साथ न्यूड लिप शेड कैरी किया. बालों को लूज कर्ल्स में ओपन लुक कैरी किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/086421d12483a48c9dbd6028865886362d568.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेकअप और हेयर के लिए आंखों पर आईलाइनर और हेवी मस्कारा के साथ न्यूड लिप शेड कैरी किया. बालों को लूज कर्ल्स में ओपन लुक कैरी किया.
Published at : 10 May 2024 08:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)