Hare Care Tips: गीले बालों के साथ भूल कर भी ना करें ये काम...हो सकती हैं आप गंजेपन की शिकार
अक्सर महिलाओं को लगता है कि बालों को नेचुरल हवा में सुखाना चाहिए,यह बालों के लिए अच्छा होता है. लेकिन ये बहुत बड़ी गलतफहमी है, हवा में बाल सूखने से उलझ जाते हैं और कंघी करने पर टूटने लगते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगीले बालों को ड्रायर या ब्लोअर से ड्राई करने से बचें, हेयर ड्रायर की गर्म हवा के कारण नमी कम हो जाती है, जिससे बाल टूट सकते हैं. बालों पर दबाव पड़ सकता है और बाल रूखे हो जाते हैं.
अक्सर महिलाएं गीले बाल को ही बांध लेती हैं, लेकिन ऐसा करना बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. गीले बालों को बांधने से बालों में अधिक खिंचाव होता है, जिससे बाल टूट सकते हैं. इसके अलावा बाल बांधने पर स्कैल्प को सूखने के लिए पर्याप्त हवा नहीं मिलेगी, जिससे एग्जिमा की समस्या हो सकती है.
हीटिंग टूल वैसे भी बालों के लिए सही नहीं माने जाते हैं, लेकिन बाल जब गीले हो तो ये और भी ज्यादा हानिकारक हो सकते हैं, ये हिटिंग टूल गीले बालों में हीट को और बढ़ा सकते हैं जिससे आपके बाल हमेशा के लिए डैमेज हो सकते हैं.
अक्सर महिलाएं नहाने के तुरंत बाद ही बालों में कंघी करने लगती हैं, लेकिन ऐसा करना आप के लिए परेशानी का सबब बन सकता है, क्योंकि जब बाल गीले होते हैं, तो वो ज्यादा कमजोर होते हैं.इसमें ब्रश लगने से ये आसानी से टूटने लगते हैं. बालों में तभी कंघी का इस्तेमाल करें जब यह पूरी तरह से सूख जाए.
जब बाल गीले होते हैं तो उनका आकार अलग दिखता है और सूखने के बाद उनका आकार बदल जाता है. इसलिए जल्दी बाजी में अगर बालों पर आप हेयर स्प्रे छिड़क रही है तो बालों की टेढ़ी मेढ़ी शेप दिखने लगती है.
गीले बालों में सोने से स्कैल्प के फॉलिसेल को नुकसान पहुंचता है. इसके अलावा आपके बाल उलझ सकते हैं और टूट सकते हैं. हमेशा बाल सूखने के बाद ही बिस्तर पर जाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -