Jewellery Trend 2022: इस साल ट्रेंड में बने रहें ये ज्वैलरी डिजाइन, क्या आपने इसे अपने कलेक्शन में किया शामिल?
सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी भले ही ये काफी पुरानी डिजाइन है, लेकिन ये आज भी फैशन में बनी है, या यूं कह लो कि इस साल इस का कमबैक हुआ है, सेलिब्रिटीज से लेकर आम महिलाओं तक ने इसे खूब पसंद किया, इसमें आपको हेवी नेकलेस, झुमके, ब्रेसलेट, पायल सब कुछ मिल जाएंगी, जो आपके इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक टीमअप हो सकती है, एथनिक और वेस्टर्न दोनों ही वियर के साथ इसे कैरी किया जा सकता है, इसी वजह से ये महिलाओं की पसंदीदा ज्वैलरी डिजाइन है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएमराल्ड ज्वेलरी काफी कॉस्टली होती है, ऐसी महंगे स्टोन की ज्वेलरी भी पूरे साल लोगों की पसंदीदा बनी रही. एमराल्ड ज्वेलरी अगर आप एथेनिक आउटफिट के साथ टीमअप करती हैं, तो ये आपकी लुक में चार चांद लगा देते हैं.
इस साल बाकी अन्य ज्वेलरी के साथ ही टेंपल ज्वेलरी का भी लोगों में खूब क्रेज देखने को मिला. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी अपनी शादी पर टेंपल ज्वेलरी को तरजीह दी, वैसे तो ये साउथ इंडियन ट्रेडिशनल ज्वेलरी स्टाइल है, लेकिन अब इसे देश के हर कोने में ब्राइड्स खूब पसंद कर रही हैं.
हूप्स इयरिंग को भी इस साल खूब पसंद किया गया. इसकी खूब सारी वैरायटी और शेप्स आपको मार्केट में मिल जायेंगे. आपने इस हूप्स डिजाइन को 80 के दशक के फिल्मों में हीरोइंस को पहने हुए देखी होगी हालांकि यह कमबैक कर चुका है और इस साल सभी की पसंदीदा ज्वेलरी में पहले नंबर पर रही,खास कर वो लोग जो वेस्टर्न क्लॉथ ज्यादा पहनती हैं
पर्ल ज्वैलरी, आम भाषा में हम इसे मोती वाली ज्वेलरी कहते हैं यह काफी समय से फैशन में बना हुआ है, वक्त बदलता गया लेकिन यह डिजाइन फैशन से नहीं गया, यही वजह है कि आज भी महिलाओं की पहली पसंद पर्ल ज्वेलरी है, बॉलीवुड हसीनाओं को भी यह ज्वेलरी खूब भाती है, इसका क्रेज एसा है कि आने वाले सालों में भी ये ट्रेंड में ही बनी रहेगी.
हैवी चांद बालियां से लेकर झुमके तक इस साल भारी भरकम इयररिंग्स ट्रेंड में बनी रही, हालांकि इसका खुमार अभी भी छाया हुआ है. मौका कोई भी हो ये चांद बालियां आपके लुक में चार चांद लगा सकता है. यही वजह है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर आम महिलाओं तक की पहली पसंद चांद बालियां ही रहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -