Nail Art: ग्लिटर नेल आर्ट के लेटेस्ट और क्लासी डिजाइन आपके हाथों की बढ़ा देंगे खूबसूरती, तारीफ करते थकेंगे नहीं लोग
फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन: फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन को आप प्लेन ऑउटफिट से लेकर वेस्टर्न स्टाइल तक के साथ कैरी कर सकती हैं. इसे बनाने के लिए आप इयरबड्स का इस्तेमाल करें और कलर कॉम्बिनेशन को ध्यान से चुनें ताकि आपके नेल आर्ट का डिजाइन खिलकर सामने आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑम्ब्रे नेल आर्ट डिजाइन: इन दिनों डबल शेड वाले नेल आर्ट काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. तो अगर आपका आउटफिट पेस्टल कलर या फिर डबल कलर का है तो आप इस तरह का नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं. आप चाहें तो एक नाखून की जगह 2 से 3 नेल्स पर भी अलग-अलग तरह के लेटर अप्लाई कर सकती हैं.
मैटेलिक कलर्स के साथ ग्लिटर आर्ट: इन दिनों जैसे आउटफिट्स में पेस्टल कलर्स काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं ठीक उसी तरह नेल पेंट्स में भी मैटेलिक कलर्स काफी यूनीक और ग्लैमरस लगते हैं. अगर आप अपने नेल्स को बहुत अच्छा लुक देना चाहती हैं तो आप किसी मैटेलिक कलर के साथ ग्लिटर आर्ट कर सकती हैं. ये आपको बहुत क्लासी लुक देगा.
फुल ग्लिटर डिजाइन नेल आर्ट: इन दिनों वेडिंग फंक्शंस हो या फिर पार्टी लेटर नेल आर्ट काफी सादा ट्रेंडिंग है अगर आप चाहे तो अपने सारे नेल्स में ग्लिटर नेल पेंट अप्लाई कर सकती हैं. ये नेल आर्ट पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है. इसमें आप सिल्वर, गोल्डन, मैजेंटा और लाइट पिंक जैसे कलर्स जैसे चूज़ कर सकती हैं.
स्टोन वर्क नेल आर्ट डिजाइन: आजकल नेल आर्ट में स्टोन वर्क काफी ज्यादा इन है. आपको बता दें कि इस तरह का डिजाइन खासतौर पर ब्राइड्स के लिए किया जाता है. यह डिजाइन देखने में बहुत स्टाइलिश लगता है और उभर कर आता है. आप चाहें तो स्टोन के साथ नेल्स में मोती भी लगवा सकती हैं.
चेक नेल आर्ट डिजाइन: ड्रेसेस हो या नेल आर्ट इन दिनों चेक्स डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. सुहागरात नेल पेंट में सिंपल और सोबर डिजाइन करना चाहती है तो सिंपल कलर अप्लाई कर नेल पेंट से ही क्रिस क्रॉस लकीरें खींचें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -