Styling Tips: कांजीवरम साड़ी पहनने का है मन, तो स्टाइलिंग के वक्त जरूर रखें इन बातों का ध्यान
कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज: अपनी कांजीवरम साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनें जो साड़ी के रंगों से मेल खाता हो. बोल्ड लुक के लिए आप बॉर्डर से मैच करता हुआ ब्लाउज का रंग या कॉन्ट्रास्टिंग शेड चुन सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्टेटमेंट ज्वेलरी: झुमके, चोकर या हार जैसे स्टेटमेंट ज्वैलरी चुनें जो साड़ी की शाही अपील को बढ़ाते हैं. पारंपरिक लुक के साथ सोने या प्राचीन आभूषण अच्छे लगते हैं.
बेल्ट वाली साड़ी: अपनी साड़ी को कमर पर सजावटी बेल्ट से सजाकर एक आधुनिक स्पर्श जोड़ें. यह आपकी कमर को उभारने और स्लीक सिल्हूट बनाने में मदद करता है.
हेयरस्टाइल: ऐसा हेयरस्टाइल चुनें जो साड़ी की भव्यता से मेल खाता हो. पारंपरिक लुक को बनाए रखने के लिए क्लासिक हेयर स्टाइल जैसे फूलों से सजा जूड़ा या ब्रेडेड स्टाइल अच्छी तरह से काम करते हैं.
जूते: पारंपरिक जूते जैसे गोल्ड या एम्बेलिश्ड सैंडल, जूती, या कोल्हापुरी चप्पलें चुनें. ध्यान रखें कि आपके जूते साड़ी के रंगों से मेल खाते हों.
मेकअप: कांजीवरम साड़ी के साथ सही तरह का मेकअप चुनना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में आईशैडो से लेकर लिप्स्टिक के शेड तक साड़ी के रंग को ध्यान में रखते हुए चुनें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -