सर्दियों में ऑफिस में खुद को स्टाइलिश दिखाना है तो इस तरह से चुने कपड़े, कलीग्स रह जाएंगे हैरान
ऑफिस में आप इस तरह की लॉन्ग हुडी कैरी कर सकती हैं. यह आपको बेहद एलिगेंट लुक देगा. इसके साथ ही आपको कंफर्टेबल भी महसूस होगा. आप चाहे तो इसके साथ स्किनी जींस या फिर बॉयफ्रेंड जींस कैरी कर सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑफिस वियर के लिए विंटर में ओवरकोट सबसे आरामदायक होता है. स्टाइलिश के साथ-साथ यह ठंड में भी आप को बचाता है. इसे आप कुर्ती, साड़ी जींस, टीशर्ट शर्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं.
ऑफिस में खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए आप लेदर जैकेट भी चुन सकती हैं. इसके साथ स्किनी जींस और बूट काफी अच्छा लुक देगा.
ऑफिस के लिए डेनिम जैकेट भी बेस्ट ऑप्शन रहेगा. ये आप सूट कुर्ती, टी-शर्ट किसी भी ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं. स्टाइलिश के साथ-साथ आपको इस गेटअप में कंफर्टेबल भी महसूस होगा.
कुल दिखने के लिए आप पफर जैकेट भी पहन सकती हैं. पफर जैकेट के साथ आप बूट पहनेगी तो काफी अच्छा लुक मिलेगा. चाहें तो आप इसके साथ मफलर भी कैरी कर सकती हैं.
सिंपल और एलिगेंट लुक पाने के लिए आप चाहे तो वुलन कार्डिगन्स भी पहन सकती हैं. कंफर्टेबल के साथ यह आपको यूनिक लुक भी देगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -