Designer Blouse: दीपिका पादुकोण से लेकर मौनी रॉय तक फुल स्लीव डिजाइनर ब्लाउज के साथ ऐसे कैरी करती हैं साड़ी, ट्रेंड में है यह डिजाइन
हिना खान के इस ब्लाउज में आगे की तरफ वाइड वी नेकलाइन है. बैक में स्लिम वन-हुक क्लोजर के साथ नेक पर टाई-अप डिटेल दी गई है. आप भी कुछ तरह का फुल स्लीव्स मिरर-वर्क ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं जो साड़ी हो या फिर लहंगा, हर अटायर में ग्लैमरस लुक देगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप साड़ी के साथ कुछ बिल्कुल डिफरेंट और यूनीक डिजाइन का ब्लाउज़ ट्राई करना चाहती हैं तो दीपिका का ये स्टाइल ट्राई कर सकती हैं. बिशप स्लीव्स के साथ इस ब्लाउज़ में एक पुसीबो कॉलर एड किया गया है. ये स्टाइलिश ब्लाउज़ रफल साड़ी के साथ बेहद ग्लैमरस लगेगा.
पूरी बाजू का ब्लाउज, इसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन और टाई डिटेलिंग के साथ वाइड वी-बैक है. इस तरह के नेकलाइन्स उन लोगों के लिए बहुत अच्छे हैं जो हैवी नेकलेस पहनना चाहते हैं. सिंपल साड़ियों के लिए एक बढ़िया ब्लाउज़ डिजाइन है. आप मौनी रॉय की तरह सिंपल साड़ी पर ऐसा ब्लाउज कैरी कर सकती हैं.
ब्लाउज का यह डिजाइन सबसे ज्यादा खूबसूरत है. थ्री फोर्थ स्लीव्स के साथ नीचे थ्रेड जिस तरह से लटकते हुए नज़र आ रहे हैं, ये ब्लाउज की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं. आप सिंपल से सिंपल साड़ी के साथ ब्लाउज का यह स्टाइल ट्राई कर स्टनिंग दिख सकती हैं.
साड़ी वैसे ही सबसे ज्यादा खूबसूरत इंडियन अटायर है लेकिन अगर इसमें ब्लाउज स्टाइलिश हो तो यह अच्छे से अच्छे वेस्टर्न ड्रेस को भी मात दे सकती है. अब इसी डिजाइन को देख लीजिए. फुल कट स्लीव्स के साथ नीचे फ्रिल लुक स्टाइलिश के साथ-साथ एलिगेंट भी बना रही है.
इन दिनों फुल स्लीव्स ब्लाउज का यह डिजाइन सबसे ज्यादा ट्रेंड में है. अंब्रेला स्लीव्स के साथ नीचे दिया हुआ फ्रिल साड़ी के लुक को बेहद खूबसूरत बना देता है. साड़ी पर यह स्टाइलिश ब्लाउज आप किसी भी पार्टी या ऑकेजन पर ट्राई कर सकती हैं.
फुल स्लीव ब्लाउज के साथ अगर नीचे घेरदार फ्रिल बन जाती है तो भी आपको बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लुक मिलेगा. इस ब्लाउज के डिजाइन के साथ अगर आप प्लेन साड़ी भी पहनेंगी तो बहुत ही ज्यादा स्टनिंग लगेंगी. तो अगर आप चाहें तो हिना खान का यह स्टाइल कॉपी कर सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -