Fashion Tips: मांगटीका की बजाय माथापट्टी बनी दुल्हनों की पहली पसंद, ये लेटेस्ट डिजाइंस खूबसूरती पर लगाएंगी चार चांद
चांद डिजाइन :छोटे-छोटे सफेद पर्ल्स से बनी इस तरीके की चांद डिजाइन माथा पट्टी आजकल बहुत ट्रेंड में है. यह दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद तो लगा ही देती है. साथ ही एक अलग और रॉयल लुक भी देती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएंटीक माथा पट्टी :जी हां, आजकल हेवी हेयर एसेसरीज का चलन बहुत ज्यादा है. ऐसे में आप डबल माथा पट्टी लगा सकते हैं. इसमें मांग टीके के साथ माथा पट्टी और फिर ऊपर शीश पट्टी अटैच करके दी हुई रहती है. हैवी लुक के लिए यह बहुत ही लगता है.
मल्टी लेयर शीश पट्टी :जी हां, रानी महारानियों की तरह खराब multilayer हेड एक्सेसरीज लगाना चाहते हैं तो इस तरीके की शीश पट्टी खूब जचती है.
स्टार माथापट्टी :अगर आप लाइटवेट और सिंपल सी माथापट्टी लगाना चाहते हैं, तो इस तरीके से स्टार शेप की माथा पट्टी छोटे से मांग टीके के साथ बहुत अच्छी लगती है.
सिंपल माथा पट्टी :अगर आप अपने ब्राइडल लुक को बहुत ही सिंपल रखना चाहते हैं, तो इस तरह से लटकन वाली माथापट्टी लगा सकते हैं. यह बहुत ही अलग, प्यारा और सिंपल लुक देता है.
ग्रीन स्टोन माथापट्टी या शीशपट्टी :अगर आप लाल, गुलाबी या ऑरेंज कलर का ब्राइडल लहंगा पहन रही हैं, तो उसके साथ ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी बहुत अच्छी जाती है. माथा पट्टी और शीश पट्टी जैसी चीज अगर आप कैरी कर रहे थे उसमें ग्रीन स्टोन जरूर लगवाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -