Sonam Kapoor Blouse Looks: सोनम कपूर के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइंस हैं स्टाइलिश और दिलकश, इन्हें ट्राई कर आप भी बन सकती हैं फैशनिस्टा
किसी भी बेसिक सी साड़ी पर अगर आप स्टाइलिश और ट्रेंडी ब्लाउज पहन लें, तो उसका पूरा लूक ही बदल जाता है. जैसे इस तरीके से सोनम कपूर ने सिंपल सी प्लेन ब्लू साड़ी पर स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया है, जो आगे से हाई नेक है और पीछे से उल्टी वी शेप कट देकर पूरा बैकलेस है. यह काफी स्टाइलिश लगता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेप स्टाइल ब्लाउज आजकल बहुत चलन में है. इसमें आप अपनी साड़ी को कैरी करने के बाद गले के ऊपर एक केप अटैच कर लें. इससे एक एलीगेंट लुक आता है.
अगर आपके पास कोई छोटी प्रिंट वाली जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ी है, तो इस पर आप सेम उसी साड़ी का ब्लाउज बनवा सकते हैं. इस तरीके का फुल स्लीव्स पफ ब्लाउज काफी स्टाइलिश लगता है और ये आपको एक जैसा लुक देता है.
जैकेट स्टाइल ब्लाउज भी काफी अलग और स्टाइलिश लगते हैं. सोनम कपूर अधिकतर अपनी साड़ी के ऊपर जैकेट कैरी करती हैं. जैसे इन 2 पिक्चर्स में ही आप देख लीजिए, उन्होंने एक में साड़ी से मैच करता हुआ जैकेट पहना है, तो दूसरे में उन्होंने मल्टीकलर हैवी जैकेट कैरी किया है.
ऑफ शोल्डर ब्लाउज का चलन भी आजकल बहुत ज्यादा है. यह आपके लुक को और एनहांस करता है और काफी स्टाइलिश लगता है. आप किसी भी बॉर्डर वाली साड़ी पर नेट या फिर शिफॉन का ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -