Women Anklet Designs: इस करवा चौथ और दिवाली खूबसूरत पायल से सजाएं अपने पैर, लेटेस्ट डिजाइन का पूरा कलेक्शन देखिए
मोतियों वाली पायल करें ट्राई. इस बार त्योहारों पर क्यों ना घुंघरू वाली पायल की जगह बारीक मोतियों वाली इस तरह की पायल ट्राई की जाए. ये दिखने में बहुत खूबसूरत लगती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्रेडिशनल पायलों का ट्रेंड कभी भी आउटडेटेड नहीं होता है. इस तरह से जड़ाऊ पायल हमेशा पसंद की जाती है. चांदी की यह मोटी सी पायल बिछिया के साथ बेहद खूबसूरत लगती है और आपके पैरों को और ज्यादा खूबसूरत बनाती हैं.
मल्टी कलर पायल भी आजकल खूब ट्रेंड में है. यह पायल किसी भी रंग की साड़ियां ड्रेस के साथ आसानी से चली जाती हैं. इसमें खासतौर पर लाल और हरे रंग का इस्तेमाल किया जाता है, साथी गोल्ड और सिल्वर दोनों टच दिए जाते हैं.
अगर आप पायल में कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं, तो इस तरह हाथी, घोड़े, पालकी और अलग-अलग तरह की चीजें बनी हुई पायल ट्राई कर सकते हैं. यह राजस्थानी पैटर्न की पायल इन दिनों खूब ट्रेंड में है.
सिल्वर पायल को छोड़कर इस बार आप गोल्ड प्लेटेड पायल भी पहन सकते हैं. हालांकि यह पायल सोने की नहीं होती है, लेकिन गोल्डन रंग की ये पायल दिखने में बहुत खूबसूरत होती है. इसके चारों तरफ छोटे छोटे घुंगरू लगे होते हैं. ऐसे में जब आप चलती है तो घुंघरू की आवाज सबके कानों में सुनाई पड़ती है.
अगर आप पैर में हैवी पायल पहनना चाहते हैं, तो इस तरह से आप 2-3 लेयर वाली पायलों को पहन सकते हैं. यह बेहद ही खूबसूरत लगती है और साड़ी से लेकर लहंगे, सलवार सूट सभी पर जचती है.
सोने चांदी की पायल के अलावा इन दिनों जंक ज्वेलरी भी काफी ट्रेंड में है. जंक ज्वेलरी की पाजेब बेहद ही खूबसूरत लगती है गोरे और साफ-सुथरे पैरों पर इस तरह की पायल खूब खिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -