शादी, दोस्तों की पार्टी, ऑफिस, शॉपिंग... जानिए किस समय कैसा बैग रखना चाहिए?
आप कितने भी अच्छे कपड़े पहन लें, लेकिन अगर उसके साथ सही हैंडबैग कैरी न किया जाए, तो सारा लुक खराब हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहैंडबैग - हैंडबैग बेहद आकर्षक होते हैं. ये टोट और छोटे क्लच के बीच की चीज़ के होते हैं. इसे कई मौकों पर कैरी किया जा सकता है. ऑफिस, फैमिली आउटिंग, शॉपिंग, बच्चों को स्कूल ले जाना, बिजनेस मीटिंग, लंच डेट, डिनर पार्टी समेत और भी अन्य जगहों पर इस बैग को कैरी कर सकती हैं.
डफ़ल - डफ़ल को लॉन्ग वीकेंड, बिजनेस टूर या छोटे ट्रैवेल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. चाहे दोस्तों की शादी में जाना हो या फिर एक दो दिन के लिए ट्रिप प्लान करनी हो. इसके अलावा जिम के लिए भी इस बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
टोट्स - योग, जिम क्लासेज, लॉन्ग ड्राइव के अलावा इसे ऑफिस के लिए कैरी कर सकते हैं. इसमें काफी जगह होती है, जिससे इसमें किताबें, पानी की बोतल समेत कई अन्य चीजें कैरी कर सकती हैं.
स्लिंग्स - इस बैग को नाइट आउट, रोमांटिक डेट, दोस्तों के साथ हैंगआउट जैसे मौके पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें वॉलेट, चाबियां, लिप बाम, कंघी, सैनिटाइज़र और मास्क रखने जितनी जगह होती है.
क्लच - ये काफी स्टाइलिश वाइब देते हैं. इनकी सबसे अच्छी बात है कि ये हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. कढ़ाई वाली बनारसी साड़ी, पेस्टल शरारा कट लहंगा, हैंड-ब्लॉक्ड अंगरखा सलवार सूट और डिजाइनर फुलकारी दुपट्टे के साथ क्लच काफी अच्छे लगते हैं.डिनर डेट, कॉकटेल, शादी के मौके पर क्लच कैरी कर सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -